featured दुनिया देश

पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को अमेरिका के ‘लीजन ऑफ मैरिट’ सम्मान से नवाजा गया

bikram पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को अमेरिका के ‘लीजन ऑफ मैरिट’ सम्मान से नवाजा गया

नई दिल्ली:पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को अमेरिका के ‘लीजन ऑफ मैरिट’ सम्मान से नवाजा गया है। सिंह को यह पुरस्कार अगस्त 2014 से दिसम्बर 2016 तक सेना प्रमुख के रूप में असाधारण और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया गया है। सेना ने ट्वीट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जनरल दलबीर सिंह (सेवानिवृत्त) को लीजन ऑफ मैरिट सम्मान दिया है।

 

bikram पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को अमेरिका के ‘लीजन ऑफ मैरिट’ सम्मान से नवाजा गया

 

ये भी पढें:

केरल में जल प्रलय का कहर कुछ कम लेकिन बढ़ा बिमारियों का डर
इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप पर भूकंप के तेज झटके, कोई हाताहात नहीं

 

 

बता दें कि जनरल एसएचएफजे मानेकशॉ (बाद में फील्‍ड मार्शल के रैंक से सम्‍मानित किए गए) और जनरल जीजी बेवूर के बाद वे तीसरे सेना प्रमुख थे जो गोरखा ब्रिगेड में शामिल थे या इस ब्रिगेड से संबंधित थे। जनरल दलबीर सिंह को जून 1974 को 4/5 जीआर (एफएफ) में कमीशन दिया गया था। जनरल दलबीर सिंह का गोरखा रेजीमेन्‍ट को चुनने के बारे में कहना था कि वह मेरा एक सोचा-समझा फैसला था क्‍योंकि मैं केवल पैदल सेना (इनफैन्‍ट्री) में ही शामिल होना चाहता था।

आपको बता दें कि जनरल दलबीर सिंह का जन्‍म 28 दिसम्‍बर, 1954 को हरियाणा में झज्‍जर जिले के बिशन गांव में हुआ था। हालांकि क्षेत्र के अन्‍य गांव की तरह ही खेती प्रधान गांव होने के बावजूद इस जाट बहुल गांव में से अधिक संख्‍या में युवक सेना में शामिल होते हैं क्‍योंकि वीरता के गुण वे अपने पूर्वजों से पाते हैं।

 

ये भी पढें:

केरल बाढ़ पीड़ितो के लिए मसीहा बना बॉलीवुड, फैंस से भी किया मदद का अनुरोध
केरल में बारिश थमने से लोगों को मिली राहत,बाढ की चपेट में आने से अब तक 370 लोगों की मौत

 

By: Ritu Raj

Related posts

Amazon Layoffs: अमेजन में काम करने वालों पर लटकी तलवार, 18,000 कर्मचारियों की होगी छंटनी

Rahul

पीजीआई : गम्भीर मरीजों के त्वरित इलाज के लिए शुरू होगी एयर एंबुलेंस की सुविधा 

sushil kumar

यूपीडा की बोर्ड बैठक में हुये अहम फैसले,आगरा एक्सप्रेस-वे पर लगेगा सीएनजी स्टेशन

Shailendra Singh