featured यूपी

पीजीआई : गम्भीर मरीजों के त्वरित इलाज के लिए शुरू होगी एयर एंबुलेंस की सुविधा 

sgpgi पीजीआई : गम्भीर मरीजों के त्वरित इलाज के लिए शुरू होगी एयर एंबुलेंस की सुविधा 
लखनऊ :उत्तर प्रदेश के कोने कोने से गंभीर रूप से बीमारी से ग्रसित मरीज राजधानी के पीजीआई में इलाज के लिए आते हैं। इसीलिए संजय गांधी परास्नातक संस्थान प्रशासन अब मरीजों को इलाज में किसी तरह की समस्या ना आए इसके लिए नए इंतज़ाम कर रहा है। इसके तहत अब पीजीआई में मरीजों के त्वरित इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है।
जून के अंत तक मिलेगी एयर एंबुलेंस की सेवा
सूत्रों के हवाले से  माने तो एयर एंबुलेंस की सुविधा जून माह के आखिरी हफ्ते तक शुरू कर दी जाएगी।  एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने बताया कि एसजीपीजीआई में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। किसी कारणवश मरीज के इलाज में अगर विलंब हो जाता है । तो उनकी हालत गंभीर हो जाती है। इसका मुख्य कारण मरीज के समय से अस्पताल पहुंचने का होता है। जिसको देखते हुए एसजीपीजीआई मैं मरीजों के इलाज के लिए नई से नई सुविधा और तकनीक के लिए संस्थान प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। जिसमें से एक एयर एंबुलेंस के लिए प्रदेश सरकार से मंजूरी मिल गई है। अब जल्द ही संस्थान में एयर एंबुलेंस की सुविधा मौजूद होगी।
फिलहाल एयर एंबुलेंस के हेलीपैड के लिए और एयर एंबुलेंस से आए मरीजों का तुरंत इलाज शुरू करने के लिए सभी व्यवस्थाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। उम्मीद है जून के आखिरी सप्ताह तक पीजीआई में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

Related posts

जेल में कैदी नंबर 9435 कहलाएंगी शशिकला

shipra saxena

संविधान और सेना के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ही कर सकते हैं देश की रक्षाः केटी थॉमस

Vijay Shrer

क्या है निर्जला एकादशी का महत्व, आप भी जाने

mohini kushwaha