featured खेल देश

एशियन गेम्स 2018: चीन के नाम रहा पहला गोल्ड, वुशु स्पर्धा में इस एथलीट ने किया कमाल

01 86 एशियन गेम्स 2018: चीन के नाम रहा पहला गोल्ड, वुशु स्पर्धा में इस एथलीट ने किया कमाल

नई दिल्ली: सुन पेइयुआन ने 18वें एशियाई खेलों का पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने रविवार को वुशु की चांगक्वान स्पर्धा में इंडोनेशिया के एडगर मार्वेलो को मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया। चांगक्वान स्पर्धा भारतीय समयानुसान सुबह 9 बजे शुरू हुई और यह एक घंटे के भीतर ही समाप्त हो गई।

01 86 एशियन गेम्स 2018: चीन के नाम रहा पहला गोल्ड, वुशु स्पर्धा में इस एथलीट ने किया कमाल

मार्वेलो ने 9.72 का स्कोर किया

सुन ने 9.75 का स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने उसी शहर में यह पदक जीता, जहां 2015 में वह विश्व खिताब जीत चुके हैं। जेट ली, जैकी चैन और ब्रूस ली की फिल्में देखने के बाद वुशु को अपनाने वाले मार्वेलो ने मेजबान इंडोनेशिया को सिल्वर मेडल दिलाया। मार्वेलो ने 9.72 का स्कोर किया।

ब्रोंज मेडल से संतोष करना पड़ा

ताईवान के त्साई से-मिन को ब्रोंज मेडल से संतोष करना पड़ा। भारत के अंजुल नामदेओ 9.66 स्कोर के साथ पुरुष चंगक्वान फाइनल्स में पांचवें स्थान पर रहे जबकि सूरज सिंह म्यांगलामबम 9.51 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहे।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

दिल्ली में धड़ल्ले से बिक रही बिना 2D बार-कोड वाली शराब, दिल्ली आबकारी विभाग हुआ सख़्त

Aman Sharma

चीन के इस डर से भारत पर दबाब बना रहा नेपाल?

Mamta Gautam

आज चीन वापस लेगा वीटो पॉवर, मसूज अजहर बनेगा वैश्विक आतंकवादी, दुनिया में भारत का डंका

bharatkhabar