featured खेल देश

डेब्यू टेस्ट मैंच में ऋषभ पंत ने किया कमाल, पारी की दूसरी गेंद में लगाया छक्का

rishav डेब्यू टेस्ट मैंच में ऋषभ पंत ने किया कमाल, पारी की दूसरी गेंद में लगाया छक्का

नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 307 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए। उन्होंने 152 गेंद में 97 रन बनाए। पदार्पण टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत ने आखिरी घंटे में शानदार रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। वह 22 रन बनाकर नाबाद लौटे।

rishav डेब्यू टेस्ट मैंच में ऋषभ पंत ने किया कमाल, पारी की दूसरी गेंद में लगाया छक्का

दूसरी गेंद पर मारा छक्का 

आपको बता दें कि ऋषभ पंत अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और यह अंदाज उन्होंने टेस्ट में भी जारी रखा। पंत ने अपना खाता टेस्ट करियर की महज दूसरी गेंद पर छक्का मार कर खोला। वह गेंद अंग्रेज लेग स्पिनर आदिल राशिद की थी। पंत ने हार्दिक पंड्या का अच्छा साथ दिया और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया।

दर्ज हुआ रिकार्ड

इसके साथ ही ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ खाता खोलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। वहीं अगर ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए, तो वह टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ पारी का आगाज करने वाले 12वें क्रिकेटर हैं। बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैंचों की सीरीज में इंग्लैड 0-2 की बढ़त से खेल रहा है। यह मैंच भारतीय टीम को सीरीज के हिसाब से करो या मरो का मुकाबला होगा। वहीं भारतीय टीम तीसरे मैंच के दौरान शुरुआती दौर में बिखरती हुई नजर आई।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

काशी में दिव्य देव दीपावली: मां गंगा ने पहना दीपों का चंद्रहार, काशी की धरती पर सजा ‘तारामंडल’

Saurabh

स्मृति ईरानी डिग्री: सूचना आयोग ने कहा स्कूली दस्तावेज दिखाए सीबीएसई

Rahul srivastava

दो आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला,जानिए कौन कहां भेजा गया

sushil kumar