featured खेल देश

इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैंच

नग इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैंच

नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. पहले दो टेस्ट में हार झेलने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ के तीसरे टेस्ट में फतह हासिल कर वापसी करने के लिए बेताब होगी जिसके लिए वह टीम में कुछ बदलाव भी करना चाहेगी।

नग इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैंच

भारतीय टीम के लिए ट्रेंट ब्रिज में होने वाला यह टेस्ट उनके लिए सीरीज बचाने का अंतिम मौका होगा। टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में एजबेस्टन में 31 रन तथा लॉर्ड्स में पारी व 159 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था।

मैच से जुड़ी जानकारी

यह मैच शनिवार से खेला जाएगा। यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस 3:00 बजे किया जाएगा। मैच की इंग्लिश कमेंट्री Sony Six और Sony Six Hd पर होगी। जबकि SONY TEN 3 और SONY TEN 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी। ये टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं।

दोनो टीमें इस प्रकार हैं:

भारत:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड:

जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोईन अली, आदिल राशिद, जेमी पोर्टर, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स।

by ankit tripathi

Related posts

UPA और NDA के बीच बन गया फुटबॉल : विजय माल्या

shipra saxena

यूजीसी शारीरिक शोषण रोकने के लिए उठाएगा ये कदम, घटनाओं के बढ़ने से चिंतित कमीशन

bharatkhabar

स्वतंत्रता है तो स्वाभिमान जाग्रत होता है: नरेंद्र मोदी

bharatkhabar