देश featured

अटल बिहारी के निधन पर अमिताभ की श्रद्धांजलि, कहा वह मेरे पिता के प्रशंसक थे

amitabh with atal ji अटल बिहारी के निधन पर अमिताभ की श्रद्धांजलि, कहा वह मेरे पिता के प्रशंसक थे

नई दिल्ली।  देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद जहां पूरा देश में शौक की लहर देखने को मिल रही है। देश के छोटे से बड़े राजनेता से लेकर बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों तक हर कोई अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। आपको बता दें कि बॉलीवुड के बिग-बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक कवि, एक लेखक, एक प्रबुद्ध मन और दयालु शख्स इस दुनिया से रुखसत हो गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से पूरा राष्ट्र शोकाकुल है। गुरुवार शाम को एम्स में 93 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था।

अटल बिहारी के निधन पर अमिताभ की श्रद्धांजलि
अटल बिहारी के निधन पर अमिताभ की श्रद्धांजलि

वह मेरे पिता और उनके कामों के प्रशंसक थे

दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “वह मेरे पिता और उनके कामों के प्रशंसक थे और ऐसे कई अवसर रहे, जब मैं दोनों की मुलाकात के दौरान मौजूद रहा।” उन्होंने कहा कि उनके पिता वाजपेयी को तब से जानते थे, जब वह (वाजपेयी) छात्र थे। वह वाजपेयी की वाक शैली और सज्जनता से बेहद प्रभावित थे।

अमिताभन ने कहा, “उनकी भाषण कला बेजोड़ थीं और शब्दों का उपयोग शानदार था। वे उच्चारण की प्रतिभा से भरे हुए थे। शब्द की प्रस्तुति इसका अर्थ देने के लिए पर्याप्त थी.. किसी को भाषा को समझने की आवश्यकता नहीं थी, वह उनकी प्रतिभा थी। संसद के सदनों में दिए गए उनके कुछ सार्वजनिक भाषण इसकी गवाही हैं।”

अमिताभ (75) ने लिखा, “एक कवि, एक लेखक, एक राजनेता, एक प्रधान मंत्री .. एक अत्यंत बिरले शख्सियत।” अभिनेता ने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके जन्मदिन पर वाजपेयी उन्हें फोन कर शुभकामनाएं देते थे और वह पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर फोन कर उन्हें शुभकामनाएं देते थे। आपको बता दें कि अमिताभ के साथ ही साहरुख खान की ओर से भी अटल बिहारी को श्रध्दांजलि दी गई है।

ये भी पढ़ें:-

क्यों कहा था अटल बिहारी वाजपेयी ने योगी आदित्यनाथ से, गुरुजी से करुंगा तुम्हारी शिकायत

जानिए कंधार विमान अपहरण पर क्या था अटल बिहारी वाजपेयी का फैसला

Related posts

रामलला ने धारण किए नए वस्त्र, साल के पहले दिन लगा 56 व्यंजन का भोग

Aman Sharma

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण जेल से हुए रिहा

rituraj

मेरी सरकार गिराने की कोशिश में लगे हैं कुछ ‘सरगना’- कुमारस्वामी

mohini kushwaha