featured मध्यप्रदेश राजस्थान

मुख्यमंत्री ने शहीद जितेन्द्र सिंह की मॉ-पत्नी एवं बच्चों को ढांढस बंधाया

चौहान 1 मुख्यमंत्री ने शहीद जितेन्द्र सिंह की मॉ-पत्नी एवं बच्चों को ढांढस बंधाया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुकमा छत्तीसगढ में नक्सली हमले में शहीद हुए भिण्ड के जितेन्द्र सिंह पुत्र रामबीर सिंह निवासी चतुर्वेदी नगर के घर पहुंचकर उनके पिता को एक करोड रूपए की सम्मान राशि का चेक प्रदान किया।

 

चौहान मुख्यमंत्री ने शहीद जितेन्द्र सिंह की मॉ-पत्नी एवं बच्चों को ढांढस बंधाया
शिवराज सिंह चौहान

 

मध्यप्रदेशः स्थानीय स्तर पर हो समस्याओं का समाधान- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद जितेन्द्र सिंह की मॉ-पत्नी एवं बच्चों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार आपके साथ है। शहीद परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने अमर शहीद जितेन्द्र सिंह की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।

आपको बता दें कि कार्यक्रम के  दौरान सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लालसिंह आर्य, सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, मुख्य सचिव बीपी सिंह, डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला, कमिश्नर चंबल संभाग डॉ एमके अग्रवाल, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस, जन-प्रतिनिधि, पत्रकार और शहीद के परिजन तथा क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।

आपको बता दें कि  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुकमा छत्तीसगढ में नक्सली हमले में शहीद हुए भिण्ड के जितेन्द्र सिंह पुत्र रामबीर सिंह निवासी चतुर्वेदी नगर के घर पहुंचकर उनके पिता को एक करोड रूपए की सम्मान राशि का चेक प्रदान किया।साथ ही चौहान ने शहीद के बच्चों को भी ढ़ाढ़स बधाया।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

एक और बैंक को नीरव मोदी स्टाइल में लगा 155 करोड़ रुपए का चूना, FIR दर्जा

rituraj

मुजफ्फरपुर रेप कांड पर तेजस्वी ने नीतीश के सुशासन पर उठाए सवाल कहा, आप कैसे चुप रह सकते हैं

mohini kushwaha

UP विधानसभा में ‘उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण विधेयक 2021’ बहुमत से पास

Shailendra Singh