featured मध्यप्रदेश राज्य

 मध्यप्रदेशः राजभवन में राज्यपाल ने देखे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम

आनंदी बेन पटेल  मध्यप्रदेशः राजभवन में राज्यपाल ने देखे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राजभवन में कर्मचारियों और अधिकारियों के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। राज्यपाल ने उत्सुकता के साथ नन्हें बच्चों की प्रस्तुति को देखा और सराहना की। राज्यपाल ने राजभवन में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिता में विजेता बच्चों की कलाकृति की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

 

आनंदी बेन पटेल  मध्यप्रदेशः राजभवन में राज्यपाल ने देखे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या कार्यक्रम

राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.डी. अग्रवाल तथा गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे

आपको बता दें कि मौके पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.डी. अग्रवाल तथा गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। राजभवन के इतिहास में यह पहला अवसर है जब स्वतत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ है।कार्यक्रम में बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रानी दुर्गावती, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदि के व्यक्तित्व एवं बलिदान की कथाओं पर आधारित एकल नाटक प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा पर देशभक्ति की धुनें प्रस्तुत की गईं।

राज्यपाल ने आमजनों की भीड़ तथा उत्साह को देखते हुए राजभवन को आमजन के लिए 16 अगस्त तक खोलेने के आदेश दिये हैं। पूर्व में राजभवन में आमजन के प्रवेश के लिये 11 अगस्त से 15 अगस्त तक के आदेश दिये गये थे। स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में दोपहर में शासकीय कार्यक्रमों को देखते हुए आमजन तथा बच्चों के लिए शाम 7 बजे से एंट्री दी जाएगी।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

पहले गुपचुप की शादी, अब तेजस्वी यादव ने RJD नेताओं को भेजा संदेश, जल्द आएंगे बिहार

Rahul

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग एसोसिएशन ने की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

sushil kumar

द्रौपदी की पांच पांडव से क्यों हुई थी शादी !

Aditya Gupta