featured देश बिहार राज्य

तेजस्वी यादव ने किया नीतीश पर हमला कहा, नैतिक आधार पर इस्तीफा दें नीतीश

मुजफ्फरपुर रेप कांड पर तेजस्वी ने नीतीश के सुशासन पर उठाए सवाल

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि वह राज्य चलाने में असमर्थ हैं।

मुजफ्फरपुर रेप कांड पर तेजस्वी ने नीतीश के सुशासन पर उठाए सवाल
मुजफ्फरपुर रेप कांड पर तेजस्वी ने नीतीश के सुशासन पर उठाए सवाल

नीतीश को कहा डरावने मुख्यमंत्री

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह साबित हो गया है कि वह सबसे डरावने मुख्यमंत्री हैं जो हमारी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए लड़ नहीं रहे हैं बल्कि अपराध करने वालों को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को राज्य गृह मंत्रालय से इस्तीफा देना होगा।

तेजस्वी ने दी विरोध की धमकी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी सब कुछ जानते हैं। मैं उन्हें उस लड़की के ठिकाने को प्रकट करने के लिए एक हफ्ते का समय देता हूं, जिसे आश्रय घर से स्थानांतरित किया गया था और जो लड़की तब से गायब है। अगर नीतीश जी उस लड़की के बारे में एक हफ्ते के भीतर नहीं बताते हैं तो राजद मधुबनी में बड़े पैमाने पर विरोध करेगा।

दिल्ली में शामिल हुए थे विपक्षी नेता

बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका कांड को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने नई दिल्ली के 34 रोज एवेन्यू, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित राजद कार्यालय में प्रेस सम्मेलन आयोजित कर बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। इससे पहले वह मुजफ्फरपुर मामले को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना दे चुके हैं। इस धरने में कई विपक्षी नेता शामिल हुए थे।

by ankit tripathi

Related posts

राजद नेताओं पर भड़के तेजप्रताप यादव, बोले- पार्टी नेता धूप में नहीं जाते, छात्र कार्यकर्ता बूथ पर काम करते हैं

rituraj

मध्यप्रदेश में एक दिन की गृहमंत्री बनी महिला सिपाही, महिला दिवस पर नरोत्तम मिश्रा ने दिया तोहफा

Sachin Mishra

अयोध्या से बसपा प्रत्याशी पर महिला ने लगाए गैंगरेप के आरोप, मामला दर्ज

Rahul srivastava