featured देश राज्य

नहीं थम रहा बारिश का कहर, अगले तीन दिनों में हो सकती भारी बारिश

barish 1 नहीं थम रहा बारिश का कहर, अगले तीन दिनों में हो सकती भारी बारिश

नई दिल्ली : देश में जहां बारिश ने कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई हुई है। वहीं बारिश से मची भारी तबाही की बात करें तो केरल की स्थिति दयनीय है । यहां बीते 24 घंटे में बारिश और भूस्खलन से 26 मौतें हो चुकी हैं। इनमें 11 लोग इडुक्की जिले के हैं। मलबे से दो लोगों को जिंदा निकाला गया है।

barish 1 नहीं थम रहा बारिश का कहर, अगले तीन दिनों में हो सकती भारी बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वही दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने स्थिति को ‘काफी विकट’ करार दिया

केरल में 24 घंटे में 37% ज्यादा बारिश हुई है। औसतन 13.9 मिमी बारिश होनी थी पर 66.2 मिमी हुई। बचाव कार्य में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आर्मी, नेवी और कोस्टगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। बंगलूरू से सेना की टुकड़ी भेजी गई है। मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने स्थिति को ‘काफी विकट’ करार दिया है।

24 बाधों को खोला गया

राज्य में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। जिस कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में 24 बांधों को खोला गया है। बता दें एशिया का सबसे बड़ा अर्ध चंद्राकार बांध इडुक्की जलाशय से पानी छोड़ने से पहले रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था। यहां गुरुवार की सुबह 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे जल स्तर 169.95 मीटर तक पहुंच गया।

कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रभावित

बारिश की तबाही में उत्तराखंड का भी नाम शामिल है। बारिश के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रभावित हुई है। इस दौरान भूस्खलन आने से राज्य की 150 से अधिक सड़कें भी ब्लॉक हो चुकी हैं। जिस कारण चारधाम यात्रा रोकनी पड़ी। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

by ankit tripathi

Related posts

मोदी-शाह को लेकर ओवैसी ने कही ये बात, बताया असामान्य राजनीतिज्ञ

Trinath Mishra

केंद्र सरकार के आग्रह के बावजूद, प्रदेश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

Rani Naqvi

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 24 सप्ताह के गर्भ के गर्भपात की अनुमति

bharatkhabar