featured देश

डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि की तबियत एक बार फिर बिगड़ी,अस्पताल के बाहर समर्थकों का लगा तांता

डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि की तबियत एक बार फिर बिगड़ी,अस्पताल के बाहर समर्थकों का लगा तांता

नई दिल्ली:द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की तबियत कल एक बार फिर अचानक बिगड़ गई है। वे पिछले 10 दिनों से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं। कावेरी अस्पताल के डॉक्टरों ने कल रात बताया कि अगले 24 घंटों में उनपर हो रहे इलाज के असर के बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा सकेगी।

karunanidhi डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि की तबियत एक बार फिर बिगड़ी,अस्पताल के बाहर समर्थकों का लगा तांता

 

ये भी पढें:

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम प्रमुख एम. करुणानिधि की बिगड़ी तबियत,कावेरी अस्पताल में भर्ती
तमिलनाडू में पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन, एम. करुणानिधि ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध

 

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी करूणानिधि का हालचाल पूछने बीति रात अस्पताल पहुंचे थे। कावेरी अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि 94 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं। ज्यादा उम्र होने के कारण उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की कार्य क्षमता को बनाए रखना चुनौती साबित हो रहा है।’’

अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविन्दन सेल्वाराज ने कहा, डीएमके अध्यक्ष के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं। अगले 24 घंटों में उनके स्वास्थ्य में कितना सुधार आता है, इसी से आगे की चीजें तय होंगी।

वहीं डीएमके प्रमुख की पत्नी दयालु अम्मल भी कल उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं। 28 जुलाई से अभी तक वह पहली बार पति से मिलने आयी थीं। अम्मल व्हीलचेयर पर अस्पताल पहुंचीं थीं।]

 

ये भी पढें:

डीएमके नेता कि दबंगई का नजारा,बिरयानी के पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट मालिक से की मारपीट,वीडियो वायरल
द्रमुक कार्यकारी अध्यक्ष का बयान कहा, करुणानिधि की बीमारी के सदमे से 21 पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई मृत्यु

 

By:Ritu Raj

Related posts

#Me too: नंदिता दास के पिता मशहूर पेंटर जत‍िन दास पर महिला ने लगाए सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप

Rani Naqvi

जेएनयू छात्रों की पुलिस के साथ झड़प, छेड़छाड़ के आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग

rituraj

नागरिकों को बंदी बनाकर चलाई सुरक्षाबलों पर गोलियां

Rajesh Vidhyarthi