नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डीएमके यूथ विंग के सेक्रेटरी युवराज होटल के स्टाफ के साथ बहस औ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। युवराज की पहले बहस होती है और फिर मारपीट शुरू हो जाती है। यह घटना चेन्नई की है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवराज होटल के कैशियर से बहस कर रहा है। बहस के दौरान ही वह कैशियर के साथ मारपीट शुरू कर देता है। वह कैशियर के चेहरे पर लगातार घूसे मारना शुरू कर देता है। जब वेटर उसे रोकने की कोशिश करता है तो वह लोग उसके साथ भी मारपीट शुरू कर देते हैं। ये वीडियो चेन्नई के सलेम आरआर बिरयानी शॉप की है जहां पर यह घटना हुई। यहां उन्होंने बिरयानी खाई लेकिन बिल नहीं दिया और जब बिल मांगा गया तो उन्होने मारपीट शुरू कर दी। वहीं इस घटना पर डीएमके नेता एमके स्टालिन ने इस घटना की निंदा की है। साथ ही पार्टी के यूथ सेक्रेटरी युवराज और एक दिवाकर को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया है।
ये भी पढें:
तमिलनाडुःपूर्व मुख्यमंत्री की बीमारी के चलते हालत बिगड़ी,नेताओं का घर पर लगा जमावड़ा
By: Ritu Raj