Breaking News featured राज्य

तमिलनाडू में पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन, एम. करुणानिधि ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध

karuna 1523527503 618x347 1 तमिलनाडू में पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन, एम. करुणानिधि ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध

कावेरी नदी को लेकर केंद्र सरकार के ढ़ीले-ढ़ाले रवैये को लेकर तमिलनाडू की जनता काफी नाराज है। वहां के लोगों ने पीएम मोदी की तमिलनाडू यात्रा का विरोध करके अपनी नाराजगी जाहिर की है। आज यानि कि गुरुवार को पीएम मोदी को डिफेंस एक्सपो 2018 के चलते चेन्नई पहुंचना था जिसका विरोध एक दिन पहले से ही राज्य में किया जा रहा है। इस दौरान राज्य में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए गए। कई विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री के दौरे को काले झेंड़े दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया।

 

karuna 1523527503 618x347 1 तमिलनाडू में पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन, एम. करुणानिधि ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध
Source: Aaj Tak

 

नई दिल्ली से एक विशेष विमान से चेन्नई पहुंचे मोदी का हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पोन राधाकृष्षण, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री ई.पलनीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम और मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने स्वागत किया। चेन्नई में लोगों ने नरेंद्र मोदी के विरोध में काले गुब्बारे उड़ाए, जिस पर मोदी गो बैक के नारे लिखे हुए थे।

 

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि पीएम मोदी अगर एयरपोर्ट से सीधे डिफेंस एक्सपो पहुंच जाएं तो वह इन गुब्बारों के जरिए हमारा विरोध देख सकते हैं। इसके अलावा द्रमुक नेता एम. करुणानिधि ने काले कपड़े पहनकर अपना विरोध दर्ज कराया।  प्रदर्शनकारियों ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) और कावेरी जल नियामक समिति (सीडब्ल्यूआरसी) गठित करने में नाकाम रहने पर केंद्र सरकार की निंदा करने के लिए ऐसा किया।

 

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित छह सप्ताह की समय सीमा 29 मार्च को समाप्त हो गई। केंद्र ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आखिरी मिनट में अदालत में स्पष्टीकरण याचिका दायर की थी और आदेश को लागू करने के लिए तीन महीने का समय मांगा था। इस बीच कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जाती।

 

सोशल मीडिया पर भी हैशटैग गो बैक मोदी ट्रेंड कर रहा है जिसमें कई यूजर्स ने ट्वीट कर अपना समर्थन किया है।

 

Related posts

फतेहपुर: जब दलदल में उतरकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मिलने केरला हाउस में चाकू लेकर पहुंचा व्यक्ति

rituraj

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का DNA रिपोर्ट बताने पटना में आ रहे हैं प्रधानमंत्री

Rani Naqvi