featured देश राज्य

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी ने जलगांव पर जमाया कब्जा,सांगली में NCP-कांग्रेस आगे

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी ने जलगांव पर जमाया कब्जा,सांगली में NCP-कांग्रेस आगे

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच आज दो नगर निगम चुनावों के परिणामों की घोषणा होने वाली है। वहीं जलगांव की स्थिति लगभग साफ हो गई है। जलगांव में बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है। बीजेपी 57 सीटों पर आगे चल रही है। यहां अभी तक शिवसेना का राज था। वहीं सांगली में एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन 28 सीटों के साथ आगे हैं।

BJP flag महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी ने जलगांव पर जमाया कब्जा,सांगली में NCP-कांग्रेस आगे

 

आपको बता दें कि पश्चिम महाराष्ट्र के सांगली-मिराज-कुपवाड नगर निगम (एसएमकेएमसी) में 78 सीटों और उत्तर महाराष्ट्र में जलगांव नगर निगम (जेएमसी) में 75 सीटों पर एक अगस्त को वोटिंग हुई थी। सांगली-मिराज-कुपवाड नगर निगम में लड़ाई कांग्रेस-एनसीपी बनाम बीजेपी है। जबकि जेएमसी में शिवसेना और बीजेपी के बीच लड़ाई थी। वर्तमान में जलगांव में शिवसेना-स्थानीय गठबंधन और सांगली में एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन काबिज है।

 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार है। हालांकि दोनों के बीच तल्खी सार्वजनिक हो चुकी है। सरकार में होने के बावजूद शिवसेना और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रही है।

ये भी पढें:

 महाराष्ट्र: फिर भड़की मराठा आंदोलन की आग,आज से जेल भरो आंदोलन की शुरूआत

महाराष्ट्र : फिर मराठा आंदोलन हुई हिंसक,पुणे-नासिक हाइवे पर 30 से ज्यादा बस-ट्रक फूंके गए

By: Ritu Raj

 

Related posts

नवरात्र के आठवें दिन होती है मां महागौरी की पूजा, जानें पूजन-विधि

Saurabh

…और अब ये तीन प्रदेश बन गए हैं खुले में शौच मुक्त राज्य

Rahul srivastava

WTC FINAL: लंच के पहले न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, शमी और इशांत शर्मा ने तोड़ी किवी टीम की कमर

Shailendra Singh