featured देश यूपी राज्य

यूपी में नहीं थम रहा बारिश का कहर, अब तक हो चुकी है 154 लोगों की मौंत

BARISH यूपी में नहीं थम रहा बारिश का कहर, अब तक हो चुकी है 154 लोगों की मौंत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में बारिश के कारण हुई घटनाओं में छह लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही जुलाई से अभी तक ऐसी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 154 पहुंच गई है।

बादल
बादल

131 लोगों की हो चुकी है मौंत

इस दौरान बाराबंकी में दो लोगों की जबकि कानपुर देहात, शाहजहांपुर, बलिया और कन्नौज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। एक जुलाई से आज सुबह 11 बजे तक वर्षाजनित हादसों में 154 लोगों की मौत हुई है जबकि 131 लोग घायल हुए हैं।

दर्ज की गई तापमान में भारी गिरावट

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अन्य जिलों में भी पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह के अंत तक अभी बारिश का दौर जारी रहेगा।

यातायात पर पड़ा बारिश का असर

इस बीच बारिश की वजह से रेल एवं सड़क यातायात पर भी इसका असर पड़ा है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से पूर्वांचल के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कई जगहों पर पानी रिहायाशी इलाकों में प्रवेश कर गया है।

Related posts

सर्दियों में इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के नुस्खे

Nitin Gupta

तेज प्रताप बोले ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है’

bharatkhabar

गौरी हत्याकांड: SIT को मिली हमलावरों की तस्वीर

Pradeep sharma