featured देश यूपी राज्य

यूपी में नहीं थम रहा बारिश का कहर, अब तक हो चुकी है 154 लोगों की मौंत

BARISH यूपी में नहीं थम रहा बारिश का कहर, अब तक हो चुकी है 154 लोगों की मौंत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में बारिश के कारण हुई घटनाओं में छह लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही जुलाई से अभी तक ऐसी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 154 पहुंच गई है।

बादल
बादल

131 लोगों की हो चुकी है मौंत

इस दौरान बाराबंकी में दो लोगों की जबकि कानपुर देहात, शाहजहांपुर, बलिया और कन्नौज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। एक जुलाई से आज सुबह 11 बजे तक वर्षाजनित हादसों में 154 लोगों की मौत हुई है जबकि 131 लोग घायल हुए हैं।

दर्ज की गई तापमान में भारी गिरावट

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अन्य जिलों में भी पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह के अंत तक अभी बारिश का दौर जारी रहेगा।

यातायात पर पड़ा बारिश का असर

इस बीच बारिश की वजह से रेल एवं सड़क यातायात पर भी इसका असर पड़ा है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से पूर्वांचल के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कई जगहों पर पानी रिहायाशी इलाकों में प्रवेश कर गया है।

Related posts

यूपी में व्यवसायिक विस्तार करने की ओर अग्रसर वॉलमार्ट, 6 नए स्टोर खेलने का प्रस्ताव

Trinath Mishra

युवक बोले, 5 हजार का मोबाईल नहीं, 2500 का तमंचा खरीदो और किया दनादन फायर, वीडियो वायरल

Trinath Mishra

Ind Vs SA 3rd T20 Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी मुकाबला, जानें मैच का पूरा शेड्यूल

Rahul