featured दुनिया

काबुल में आतंकियों ने भारतीय समेत 3 विदेशी नागरिकों की अगवा कर की हत्या

काबुल में आतंकियों ने भारतीय समेत 3 विदेशी नागरिकों की अगवा कर की हत्या

नई दिल्ली:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने भारतीय समेत 3 विदेशी नागरिकों की अगवा कर उनकी हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि ये विदेशी नागरिक एक इंटरनेशनल फूड कंपनी के लिए काबुल में कार्यरत थे।

kabul attack काबुल में आतंकियों ने भारतीय समेत 3 विदेशी नागरिकों की अगवा कर की हत्या

 

ये भी पढें:अफगानिस्तान में खुफिया विभाग के कर्मचारियों पर हुआ आत्मघाती हमला,5 की मौत

 

सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि काबुल में एक सीनियर राजनयिक ने कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फूड एंड कैटरिंग सर्विस कंपनी में काम करने वाले तीन लोगों को आतंकियों ने मार दिया है। आंतकियों द्वारा मारे गए तीन लोगों में से एक भारत का नागरिक है,एक मलेशिया का है और एक मकदुनिया का नागरिक है। पुलिस चीफ के प्रवक्ता ने बताया कि इन सबके शव बरामद कर लिए गए हैं।

 

वहीं अफगानी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि शव के पास में पड़े पहचान पत्र से उनकी पहचान हो पाई है कि वे किस कंपनी और कहां के नागरिक हैं, हालांकि, सोडेक्को के अधिकारियों ने कहा कि अभी इस घटना पर वे कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।

 

ये भी पढें:

अफगानिस्तान में हुआ आत्मघाती हमला, 15 लोगों की मौत,मृतकों में संरा की कर्मचारी भी शामिल
अफगानिस्तान में हुआ आत्मघाती हमला,26 लोगों की मौत

By:Ritu Raj

Related posts

तुलसी विवाह क्यों है इतना खास? विधि से करेंगे पूजा तो पूरी होगी ये इच्छा, जानें शुभ मुहूर्त

Hemant Jaiman

खुलासा: राम रहीम मामले में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर डाला गया था दबाव

Pradeep sharma

बागपत: मकान निर्माण के दौरान दो पक्षों के बीच हुआ पथराव, 3 लोग घायल

Shailendra Singh