featured देश

एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर कैबिनेट ने दी मंजूरी

एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 मामले में सुप्रीम कोर्ट अब पूर्व विचार करेगा। आज केंद्रीय कैबिनेट से संशोधन को मंजूरी दे दी गई है। अब इसी सत्र में संसोधित बिल संसद में पेश किया जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एससी एसटी एक्ट को लेकर नई गाइडलाइन जारी की थी, जिसके तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी। हालांकि देश भर में इस फैसले का कड़ा विरोध हुआ था।

sc st act एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर कैबिनेट ने दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने अपने इस फैसले में कहा गया था कि एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी। इसके पहले आरोपों की डीएसपी स्तर का अधिकारी जांच करेगा। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तभी आगे की कार्रवाई होगी।

 

 

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके गोयल और यूयू ललित की बेंच ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा था कि संसद में यह कानून बनाते समय यह विचार नहीं आया होगा कि अधिनियम का दुरूपयोग भी हो सकता है। देशभर में ऐसे कई मामले सामने आई जिसमें इस अधिनियम का दुरूपयोग हुआ है।

ये भी पढें:

एनआरसी मुद्दे को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
ममता बनर्जी के खिलाफ एनआरसी के मुद्दे पर असम के नाहरकटिया पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई गई
ममता बनर्जी के ‘गृहयुध्द’ वाले बयान ने बढ़ाई कांग्रेस की दिक्कतें !

By:Ritu Raj

Related posts

अगस्ता वेस्टलैंड: त्यागी समेत तीन के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई टली

Rahul srivastava

जीएसटी भारत में आर्थिक सक्रियता सुनिश्चित करेगा: ओबामा

bharatkhabar

आयुष मंत्रालय आयोजित करेगा आयुर्वेद दिवस पर पहला राष्‍ट्रीय आयुष निवेश सम्‍मेलन

mahesh yadav