featured दुनिया

जीएसटी भारत में आर्थिक सक्रियता सुनिश्चित करेगा: ओबामा

Obama Modi जीएसटी भारत में आर्थिक सक्रियता सुनिश्चित करेगा: ओबामा

वियनतियाने (लाओस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भरोसा जताया है कि भारतीय संसद द्वारा हाल ही में पारित किया गया वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक भारत में अहम आर्थिक सक्रियता लाएगा। ओबामा ने गुरुवार को 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान ये बातें कहीं।

obama-modi

गौरतलब है कि ओबामा का कार्यकाल अगले वर्ष जनवरी में समाप्त हो रहा है और संभव है मोदी के साथ यह उनकी आखिरी द्विपक्षीय बैठक हो। इससे पहले दोनों नेता मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान मिले थे। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को मोदी के साथ बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में तात्कालिक प्राथमिकताओं की समीक्षा की।

सूत्रों ने बताया, “ओबामा ने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए प्रधानमंत्री मोदी के पहल की सराहना की। ओबामा ने जीएसटी का विशेष तौर पर संदर्भ देते हुए कहा कि यह भारत में महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि का वाहक बनेगा।”

ओबामा ने नए उद्यमों एवं उद्यमियों और नवाचारों के प्रति मोदी के दृष्टिकोण की भी सराहना की और कहा कि भारत जैसे देश के लिए यह काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों में योगदान और दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने के लिए ओबामा की सराहना की। सूत्रों के अनुसार ओबामा ने कहा कि वह हमेशा से भारत के मित्र रहे हैं और आगे भी भारत के सशक्त साझेदार बने रहेंगे और हरसंभव मदद करेंगे।

Related posts

क्या चुनावी दंगल में दांव आजमाने उतरेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ?

Rahul srivastava

सरकार सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार : पीएम मोदी

shipra saxena

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 44 विधायकों के कटे टिकट

Neetu Rajbhar