featured दुनिया

सीरिया में हुआ सीरियल आत्मघाती हमला,156 लोगों की मौत,ISIS ने ली जिम्मेदारी

सीरिया में हुआ सीरियल आत्मघाती हमला,156 लोगों की मौत,ISIS ने ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली: सीरिया के दक्षिणी प्रांत में एक के बाद हुए 3 आत्मघाती हमलों में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने लिया है। वहीं इस हमले को लेकर यह कहा जा रहा है कि ये सीरिया में अब तक हुए धमाकों मे से सबसे तेज है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि ये हमले मुख्य तौर पर सरकार द्वारा अधिकृत दक्षिण प्रांत सुवैदा के कई इलाकों में किए गए। इस प्रांत के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में ISIS की मौजूदगी है।

syria सीरिया में हुआ सीरियल आत्मघाती हमला,156 लोगों की मौत,ISIS ने ली जिम्मेदारी

 

इंडोनेशिया में आत्मघाती विस्फोट-राष्ट्रपति ने बताया कायराना और मूर्खतापूर्ण

 

इन हमलों से पहले पिछले हफ्ते सुवैदा के पड़ोसी इलाके में ISIS लड़ाकों को खदेड़ने के लिए सरकार की ओर से लड़ रहे रूस समर्थित बलों ने घातक हमले किए थे। इस्लामिक स्टेट ने यह कहकर इन हमलों की जिम्मेदारी ली है कि खलीफा के सैनिकों ने सुवैदा शहर में सीरियाई सरकार के ठिकानों और सैन्य चौकियों पर हमला किया और फिर खुद को उड़ा लिया। ब्रिटेन की ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि 3 आत्मघाती हमलावरों ने सुवैदा शहर में खुद को उड़ा लिया जबकि अन्य हमले उत्तर और पूर्वी हिस्से में हुए हैं।

 

ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने बताया कि, ‘इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने प्रांत के पूर्वोत्तर हिस्से को दहला दिया और निवासियों को उनके घर में ही मार डाला।’ आब्जर्वेटरी ने बताया कि आत्मघाती विस्फोटों और हमलों में 62 नागरिकों समेत 156 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 94 लोग सरकार समर्थित लड़ाके थे जिनमें से ज्यादातर ने अपने गांवों की रक्षा करने के लिए हथियार उठाए थे।

ऋतु राज

Related posts

उत्तराखंड में अनिल गोयल को बड़ी जिम्मेदारी, मिला राज्यमंत्री का दर्जा

Yashodhara Virodai

सपा से कट सकता है 45% विधायकों का टिकट, कामकाज के आधार पर फैसला

bharatkhabar

दलाई लामा के अरुणाचल दौरे से बौखलाया चीन, भारत को दी धमकी

kumari ashu