featured दुनिया

दलाई लामा के अरुणाचल दौरे से बौखलाया चीन, भारत को दी धमकी

dalai lama दलाई लामा के अरुणाचल दौरे से बौखलाया चीन, भारत को दी धमकी

नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे का चीन ने विरोध किया है। दलाई लामा के इस दौरे का तल्खी से जवाब देते हुए चीन ने कहा है कि भारत ने अपनी प्रतिबद्धता को तोड़ा है और उसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं।

चीन ने कहा है कि दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा भारत के साथ सीमा समझौतों पर विपरीत असर डालेगी।

बता दें कि तिब्बत की सीमा से सटे भारत के अरूणाचल प्रदेश से तिब्बत से निर्वासित धर्म गुरु दलाई लामा मंगलवार को गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए। राज्य के तवांग जिला शहर के चार दिवसीय दौरे के बाद बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को सुबह श्रद्धालुओं और तावांग निवासिय़ों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

dalai lama दलाई लामा के अरुणाचल दौरे से बौखलाया चीन, भारत को दी धमकी

दलाई लामा जाने से पहले सुबह तवांग मोनेस्ट्री में अपने भक्तों से मुलाकात करते हुए कहा कि तावांग से मेरा लगाव है और फिर मैं तावांग आऊंगा।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा साथ काम करके अमेरिका के सपने को पूरा करेंगे

shipra saxena

केंद्रीय कैबिनेट ने सेरोगेसी बिल 2020 को दी मंजूरी, अब विधवा और तलाकशुदा महिला भी बंन सकती है सिंगल मां

Rani Naqvi

बांदीपोरा में सेना ने लश्कर के खूंखार आतंकी को किया ढेर

shipra saxena