featured उत्तराखंड राज्य

 उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक हादसा,पिकअप वाहन कल्पगंगा नदी में गिरा

 उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक हादसा,पिकअप वाहन कल्पगंगा नदी में गिरा

नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन कल्पगंगा नदी में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोग नदी में बह गए हैं और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर जल विद्युत परियोजना के पावर हाउस के पास पिकअप नदी में जा गिरा। हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ है।

utr hadsa  उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक हादसा,पिकअप वाहन कल्पगंगा नदी में गिरा

 उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया गया अलर्ट

वहीं इस घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में तीन लोग नदी के उफान में बह गए हैं। सूचना पर स्थानीय लोगों के साथ ही आईटीबीपी और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए थे। घायलों को खाई से निकाल लिया गया है और साथ ही लापता हुए लोगों की तालाश शुरू कर दी है।

 

लापता लोगों में सतेश्वरी देवी (35 वर्ष) पत्नी गुलाल सिंह, अंजनी देवी (38 वर्ष) पत्नी बिरेंद्र सिंह, सुभाष ( 35 वर्ष) पुत्र बचन सिंह हैं। घायलों वाहन चालक त्रिलोक सिंह (30 वर्ष) पुत्र पान सिंह, उमा देवी (40 वर्ष) पत्नी भरत सिंह, सावित्री देवी (32 वर्ष) पत्नी धर्म सिंह, नंदा सिंह (22 वर्ष) पुत्र नैन सिंह, हर्षवर्धन ( 36 वर्ष) पुत्र मेहरबान सिंह, दुर्गा देवी (40 वर्ष) पत्नी गुडवीर सिंह को गोपेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऋतु राज

Related posts

घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच, 4 सप्ताह में पेश होगी रिपोर्ट बोले अमरिंदर

piyush shukla

ऑटो में बैठकर हरिद्वार घूमने निकले केजरीवाल, मुफ्त तीर्थयात्रा करवाने का किया एलान, जनता से मांगे वोट

Saurabh

लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है दृश्यम 2, अब तक कमाए 160 करोड़

Rahul