featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना

19 उत्तराखंड:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना

नई दिल्ली: उत्तराखंड में शनिवार रात से 27 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना है। विशेषकर 22 जुलाई को बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है और साथ ही लोगों को सतर्कता बरतने का सुझाव दिया है। वहीं, विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग समेत अन्य मार्गों पर भी अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है।

19 उत्तराखंड:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना

उत्तराखंड: टिहरी जिले में हुआ दर्दनाक हादसा,अनियंत्रित होकर खाई में गिरी रोडवेज बस,13 की मौत

 

राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में शनिवार रात से भारी बारिश होने का अनुमान जताई गई है। बारिश 27 जुलाई तक लगातार होगी। इस दौरान 22 जुलाई को लगभग पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने विशेष एडवाइजरी जारी की है। मौसम केंद्र के प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी। विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका है।

उन्होंने बताया कि अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश से ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। लिहाजा एडवाइजरी जारी कर सरकार को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। ताकि बारिश से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने चारधाम, कैलाश मानसरोवर यात्रियों को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।

Related posts

यूपी में पंचायत सहायक भर्ती, आवेदन से लेकर नियुक्ति तक समझिए पूरी प्रक्रिया

Shailendra Singh

रोहिंग्या की किस्मत बदलेगी प्रियंका चोपड़ा

mohini kushwaha

जम्मू-कश्मीरःबीजेपी ने शुरू किया रियासत में सरकार बनाने की रणनीति पर काम

mahesh yadav