featured दुनिया

नवाज शरीफ को सजा सुनाने वाले न्यायाधीश ने भ्रष्टाचार के दो अन्य मामलों में सजा सुनाने से खुद को किया अलग

नवाज शरीफ

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सजा सुनाने वाले पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के न्यायाधीश ने शरीफ के खिलाफ दो अन्य भ्रष्टाचार के मामलों में सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। अदालत के सूत्रों के अनुसार इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत के न्यायमूर्ति मुहम्मद बशीर ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित पत्र में कहा है कि अल अजीजिया स्टील मिल्स और फ्लैगशिप भ्रष्टाचार मामलों को किसी अन्य न्यायधीश को स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए।

nawaz 1 नवाज शरीफ को सजा सुनाने वाले न्यायाधीश ने भ्रष्टाचार के दो अन्य मामलों में सजा सुनाने से खुद को किया अलग

नवाज शरीफ के समर्थन में रैली निकालने पर पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

उन्होंने अदालत के निर्णय को चुनौती देने वाली अपील जो शरीफ , उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन मुहम्मद सफदर द्वारा अलग अलग दायर की गई याचिका पर यह कदम उठाया गया है। इससे पहले शरीफ के वकील ख्वाजा हारिस ने भ्रष्टाचार के दो अन्य मामलों की सुनवाई न्यायमूर्ति बशीर द्वारा किये जाने पर आपत्ति जताई थी।

आपको बता दें कि इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत ने 6 जुलाई को शरीफ , उनकी बेटी और दामाद को लंदन में चार लग्जरी फ्लैटों के स्वामित्व को लेकर दोषी ठहराया था। एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में अदालत ने शरीफ को 10 साल कैद और 80 लाख पाउंड जुर्माने की सजा सुनायी। मरियम को सात साल कैद के साथ 20 लाख पाउंड जुर्माने की सजा सुनायी थी।

 

ऋतु राज

Related posts

TMC ने जारी की उम्मीदवारोंं की लिस्ट, नंदीग्राम से ममता लड़ेंगी चुनाव

Sachin Mishra

एक साल में मोदी सरकार युवाओं को देगी 2 लाख 80 हजार नौकरियां

shipra saxena

Blast In Pakistan: पाकिस्तान में एक बार फिर से हुआ बम ब्लास्ट, 9 पुलिस अधिकारियों की मौत

Rahul