featured देश

एक साल में मोदी सरकार युवाओं को देगी 2 लाख 80 हजार नौकरियां

govt offices एक साल में मोदी सरकार युवाओं को देगी 2 लाख 80 हजार नौकरियां

नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक है तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि आने वाले साल में केंद्र सरकार आपके लिए 2 लाख 80 हजार नौकरी लेकर आ रही है जिसकी सारी भर्तियां 2018 तक पूरी होने की उम्मीद है।

govt offices एक साल में मोदी सरकार युवाओं को देगी 2 लाख 80 हजार नौकरियां

जानकारी के मुताबिक ये भर्तियां इनकम टैक्स, पुलिस और कस्टम के अलावा अलग-अलग विभागों में होगी। बता दें कि इस साल के बजट में सरकार ने नई नौकरियों के लिए अतिरिक्त फंड भी दिया है। अगर आकड़ों पर गौर फरमाएं तो साल 2016 में सेन्ट्रल गवर्नमेंट ने कुल 55 विभागों और मंत्रालयों में 32.84 लाख स्टाफ कार्यरत थे। इनमें रेलवे के 13.31 लाख कर्मचारी भी शामिल है। हालांकि इन आकड़ों में डिफेंस फोर्सेज शामिल नहीं हैं। अगर सरकार ने भर्ती का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया तो अगले एक साल में यानि कि मार्च 2018 में केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 35.67 लाख हो जाएगी।

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस समय सरकार की नजर देश में कानून लागू कराने वाली एजेंसियों को मजबूत करने पर टिकी है। इसकी मुख्य वजह ये है कि पुलिस बलों का विस्तार कर इनकी मौजूदा तादात 10.07 से बढा़कर 11.13 लाख करने के लिए बजट पहले से ही आवंटित हो चुका है।

Related posts

कार्तिक आर्यन ने शुरू किया नया प्रोजेक्ट, इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी

Shailendra Singh

जीत की लय बरकार रखने के लिए पंजाब और हैदराबाद में होगा मुकाबला

lucknow bureua

‘किसानों की बर्बर पिटाई’ से भाजपा ने गांधी जयंती समारोह की शुरुआत की- राहुल गांधी

rituraj