featured दुनिया

हाईकोर्ट पहुंचे नवाज शरीफ और मरियम नवाज,जमानक के लिए की अपील

हाईकोर्ट पहुंचे नवाज शरीफ और मरियम नवाज,जमानक के लिए की अपील

नई दिल्ली:भ्रष्टाचार के मामले में सलाखों के पीछे पहुंच चुके पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम ने सजा के खिलाफ याचिका दायर की है। यह याचिका एकाउंटबिलिटी कोर्ट के फैसले के खिलाफ इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई है।

29 9 हाईकोर्ट पहुंचे नवाज शरीफ और मरियम नवाज,जमानक के लिए की अपील

नवाज शरीफ के समर्थन में रैली निकालने पर पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

शरीफ के कानूनी सलाहकार और परिवार के सदस्यों ने अदियाला जेल में उनसे मुलाकात की थी और कानूनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए थे। बता दें नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को शुक्रवार को लंदन से लाहौर पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने लंदन में चार आलीशान फ्लैटो से संबंधित मामले में गत छह जुलाई को उन्हें दोषी ठहराते हुए सजा का ऐलान किया था।

मिडीया रिपोर्ट के मुताबिक शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद कैप्टन एम सफदर ने सोमवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में अपील दायर की। पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता ने कहा कि शरीफ परिवार के कानूनी सलाहकार को पूरी उम्मीद है कि उच्च न्यायालय से उन्हें बेल मिल जाएगी क्योंकि उनका मानना है कि इस मामले में आया फैसला विरोधाभासों में भरा हुआ है।

आपको बता दें कि एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में न्यायाधीश बशीर ने छह जुलाई को शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद सफदर को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराते हुए उन्हें क्रमश:10 साल, सात साल और एक साल कैद की सजा सुनाई थी।

Related posts

दुनिया के सबसे अमीर भगवान तिरूपति बाला जी से जुड़े ये रहस्य नहीं जानते होंगे आप?

Mamta Gautam

वाराणसी हादसा: मायावती का हमला, हादसे को ‘मन पर बोझ’ बताकर पल्ला न झाड़े सरकार, करे सख्त कार्रवाई

rituraj

गला बैठ जाने पर अपनाएं ये तरीका मिलेगा जबदस्त फायदा

mohini kushwaha