featured देश मध्यप्रदेश राज्य

MP के रीवा जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु, इन अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

mp MP के रीवा जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु, इन अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

रीवा : जिला में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्टर ने विधानसभा स्तर पर केंद्रवार चुनाव अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। मतदाता सूची के शुद्धीकरण का काम किया जा रहा है। कलेक्टर ने बीएलओ के कार्यों की निगरानी तथा समन्वय के लिए अधिकारी एवं उनके सहायक तैनात किए हैं।

mp MP के रीवा जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु, इन अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

सिरमौर में 24 को सौंपी जिम्मेदारी

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल ने विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के लिए 24 अधिकारी तैनात किया है। प्रत्येक अधिकारी को दस-दस मतदान केन्द्रों की जिम्मेदारी दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन्हें मतदाता सूची के दावे आपत्तियों के निराकरण तथा मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं के संबंध में मौके पर भ्रमण कर जानकारी तलब की है।

ये भी पढ़ें: मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना,मोदी के भाषण को मायावती ने बताया चुनावी जुगाड़

दस-दस बूथों की दी जिम्मेदारी

आदेश के अनुसार पर्यवेक्षण के लिए सहायक यंत्री गिरीश कांबले को मतदान केन्द्र एक से दस तक की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह सीईओ जनपद पंचायत सिरमौर चन्द्रसेन सिंह को मतदान केन्द्र 11 से 20 तक सहायक यंत्री जितेन्द्र अहिरवार को मतदान केन्द्र 21 से 31 तथा मतदान केन्द्र 32 से 42 तक सहायक यंत्री केपी मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है।

इन बूथों पर इन्हें मिली जिम्मेदारी

मतदान केन्द्र क्रमांक 43 से 52 तक सीईओ जवा एबी खरे, मतदान केन्द्र क्रमांक 53 से 62 तक महाप्रबंधक पीएजीएसवाई केके सोनी, मतदान केन्द्र 63 से 72 तक सहायक यंत्री राजेन्द्र मिश्रा, मतदान केन्द्र 73 से 82 तक बीआरसी सुधीर साकेत, केन्द्र 83 से 92 तक जिला शिक्षाधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी, केन्द्र 93 से 102 तक एएफओ आरएस कोरी, केन्द्र 103 से 112 तक कार्यपालन यंत्री ऊर्जा विकास निगम एसएस गौतम तथा केन्द्र 113 से 122 तक श्रम पदाधिकारी मनोज मिश्रा को तैनात किया गया है।

मतदान केन्द्र 184 से 193 तक उप संचालक मछली पालन आरएस मिश्रा, मतदान केन्द्र 194 से 203 प्राचार्य कृषि प्रशिक्षण केन्द्र यूपी बागरी, 204 से 213 तक कार्यपालन यंत्री डीपी चतुर्वेदी, मतदान केन्द्र 214 से 223 तक कार्यपालन यंत्री शिखा मिश्रा, मतदान केन्द्र 224 से 233 अधीक्षक भू अभिलेख रवि श्रीवास्तव तथा मतदान केन्द्र 234 से 243 जिला विपणन अधिकारी को तैनात किया गया है।

Related posts

तेजप्रताप ने कहा महागठबंधन में नीतीश की नो एंट्री तो, सुशील मोदी ने दिया करारा जबाव

mohini kushwaha

रामानंद आश्रम में चल रही रामलीला, राम वनवास के मंचन को देख भावुक हुए दर्शक

Rahul

बिग बाजार का धमाकेदार ऑफर…कल से निकाल सकेंगे 2000 रुपए कैश

shipra saxena