featured देश

मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना,मोदी के भाषण को मायावती ने बताया चुनावी जुगाड़

मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना,मोदी के भाषण को मायावती ने बताया चुनावी जुगाड़

नई दिल्ली: बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को जारी एक बयान में बीजेपी द्वारा लोकसभा आमचुनाव को समय से पहले कराने की आशंका जाहिर की है। मायावती ने कहा कि इसकी भूमिका जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की सरकार गिराकर तैयार की जा चुकी है।

28 13 मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना,मोदी के भाषण को मायावती ने बताया चुनावी जुगाड़

अमित शाह के तेलंगाना दौरा पर, असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना कहा, बीजेपी नहीं खोल पाएगी खाता

प्रधानमंत्री मोदी के आजमगढ़ व मिर्जापुर में दिए गए भाषण को चुनावी जुगाड़ वाला भाषण बताते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कर्नाटक में हर हथकंडा अपनाने के बाद भी सरकार न बना पाने से बीजेपी हताश हो गई है, इसीलिए वह आगामी चुनाव के लिए जातिवादी, साम्प्रदायिक व ओछी चुनावी राजनीति के लिए सरकारी संरक्षण में मैदान तैयार कर रहा है।

महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी और किसानों की आत्महत्या जैसे मुद्दों पर ध्यान देने के लिए मायावती ने बीजेपी सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के चार वर्षों के शासनकाल में इनकी विभाजनकारी राजनीति से भली भांति परिचित हो गई है।

मायावती ने यह भी कहा कि आगामी मानसून सत्र में प्रधानमंत्री मोदी को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना है। लेकिन बीजेपी पिछले सत्र की तरह इसे भी चलने नहीं देगी। बीजेपी ने लोकसभा की तरह राज्यसभा को भी जनहित, जनकल्याण व देशहित से दूर रखने का प्रयास किया है, जोकि अति निंदनीय है।

Related posts

राज बब्बर के बयान पर अमर सिंह का पलटवार कहा, मानसिक बीमारी का कोई इलाज है क्या ?

mohini kushwaha

जर्मनी: शख्स ने फुटपाथ पर भीड़ पर चढ़ाई कार, 4 की मौत और 30 से ज्यादा घायल

rituraj

विस चुनावः 12 बजे तक पंजाब में 32 फीसदी और गोवा में 24 फीसदी मतदान

kumari ashu