Breaking News featured देश

बिग बाजार का धमाकेदार ऑफर…कल से निकाल सकेंगे 2000 रुपए कैश

big bazar बिग बाजार का धमाकेदार ऑफर...कल से निकाल सकेंगे 2000 रुपए कैश

नई दिल्ली। नोट की किल्लत से परेशान जनता के लिए एक राहत भरी खबर है। बिग बाजार ने ऐलान किया है कि उसके स्टोर पर अब जनता डेबिट कार्ड के जरिए 2000 रुपए के नोट निकाल सकेगी। ये सुविधा बिग बाजार के सभी 260 स्टोर्स पर 24 नवंबर से शुरु होगी। जिसके लिए फ्यूचर ग्रुप की कंपनी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से टाइअप किया है। इस बात की जानकारी बिग बाजार के सीईओ किशोर बियानी ने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, आने वाले गुरुवार से अब आप बिग बाजार में अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके 2000 रुपए निकाल सकते हैं।

 

हालांकि बिग बाजार के आधिकारिक बयान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, बिग बाजार क्यों ? मोदी जी डील क्या है आखिर? पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब ये।

 

बता दें कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से बिग बाजार में लोगों के सामान खरीदने की संख्या में एकदम से इजाफा हो गया है। यहां पर लोग अपने डेबिट कार्ड को स्वैप कराकर घर का राशन खरीद रहे थे तो वहीं पुराने नोट स्वीकार किए जाने के चलते लोगों को बड़ी राहत मिल रही थी। वहीं अब 24 नवंबर से पैसे निकालने की सुविधा के चलते एक तरफ लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी तो दूसरी तरफ बिग बाजार में भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है।

Related posts

केरल में आज योगी भरेंगे चुनावी हुंकार, रोड शो और सभा को करेंगे संबोधित

Aditya Mishra

भक्ति से भगवान का मित्र बनना भी सम्भव: मुक्तिनाथानन्द

Shailendra Singh

गुजरात चुनाव में नाम घसीटने से नाराज पड़ोसी मुल्क, कहा हमारा नाम घसीटना बंद करों

Breaking News