Breaking News featured दुनिया देश

गुजरात चुनाव में नाम घसीटने से नाराज पड़ोसी मुल्क, कहा हमारा नाम घसीटना बंद करों

16295938 1228498163865368 861467659 n गुजरात चुनाव में नाम घसीटने से नाराज पड़ोसी मुल्क, कहा हमारा नाम घसीटना बंद करों

इस्लामाबाद। गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल करने को लेकर पड़ोसी मुल्क ने कड़ी आपत्ती जताई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि भारत के एक राज्य में चुनाव के दौरान पाकिस्तान के हस्तक्षेप का मुद्दा छाया हुआ है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल ने कहा कि भारत को अपने चुनाव प्रचार में पाकिस्तान का नाम घसिटना बंद करना चाहिए और मनगढंत साजिश के बजाए अपने बूते ही चुनाव जीतना चाहिए। पाकिस्तान ने ये भी कहा कि जिस साजिश की बात की जा रही है वो पूरी तरह से आधारहीन और गैर जिम्मेदाराना है। 16295938 1228498163865368 861467659 n गुजरात चुनाव में नाम घसीटने से नाराज पड़ोसी मुल्क, कहा हमारा नाम घसीटना बंद करों

वहीं फैजल के जवाब भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से अभी तक नहीं दिया है, लेकिन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसको लेकर कहा है कि पाकिस्तान भारत के अंदरुनी मामले में दखलन दे। उन्होंने पाकिस्तान पर भारत में आतंकी गतिविधियों को भड़काने की बात भी कही है।  गौरतलब है कि पीएम मोदी ने रविवार को पालनपुर में अपनी चुनावी सभा में पाकिस्तान पर एक तरह से आरोप लगाया था कि वो गुजरात विधानसभा चुनाव में हस्तक्षेप कर रहा है। उन्होंने ये भी दावा किया था कि पाकिस्तान सेना का एक सेवानिवृत अधिकारी गुजरात में कांग्रेस नेता अहमद पटेल को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की साजिश रच रहा है।

Related posts

यूपी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को लेकर नवनीत सहगल ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh

राहुल गांधी बोले कि विपक्ष का काम करने में आता है मजा, जानें और क्या कहा सरकार के बारे में

bharatkhabar

पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन के पिता घाटी में बंदूक लाने के लिए जिम्मेदार: फारुख अब्दुल्ला

Rani Naqvi