मनोरंजन featured

गंभीर बीमारी के बाद इरफान खान की ये हुई हालत, आप भी हैरान रह जाएंगे

17 41 गंभीर बीमारी के बाद इरफान खान की ये हुई हालत, आप भी हैरान रह जाएंगे

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान  इन दिनों काफी एक अजीब सी बीमारी से गुजर रहे हैं जिसके लिए वो लंदन में अपना इलाज कर रहे हैं। इस दौरान इरफान की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें इरफान काफी अलग और दुबले नदजर आ रहे हैं। बता दें कि बीमारी की वजह से इऱफान का वजन काफी कम हो गया है।

इरफान खान
इरफान खान

लंदन में इरफान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से पीड़ित हैं। जिसके इलाज के लिए इरफान लंदन इलाज कराने गए हैं। इस दौरान इरफान की ओर से खुद की एक तस्वीर पोस्ट की गई है जिसे पोस्ट करते हुए इरफान ने लिखा है कि जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं।

मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है। लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है। एक बार फिर इरफान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर ट्व‍िटर प्रोफाइल पर लगाई है। इस तस्वीर में उनका वजन पहले से कम लग रहा है। वैसे फैंस के लिए एक्टर की हंसते हुए सामने आई ये तस्वीर एक बेहतरीन ग‍िफ्ट है।आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इरफान से पूछा गया कि झे नहीं मालूम मैं कब लौटने वाला हूं। लेकिन इतना तय है कि जो भी चल रहा है मैं उसे जल्द खत्म नहीं करना चाहता हूं। सब पूरी तरह से ठीक होने पर ही वापस लौटना है।

लंदन बिताए समय का अनमुव सांझा

आपको बता दें कि इरफान की ओर से एक भावुक पोस्ट के जरिए लंदन बिताए जा रहे समय का अनुभव साझा किया था। इरफान ने कहा कि “मैं जिस अस्पताल में भर्ती हूं, उसमें बालकनी भी है। बाहर का नजारा दिखता है। कोमा वार्ड ठीक मेरे पास ही है सड़क की एक तरफ मेरा अस्पताल है और दूसरी तरफ लॉर्ड्स स्टेडियम है। यहां मेरे विवियन रिचर्ड्स का मुस्कुराता पोस्टर है। मेरे बचपन के ख्वाबों का मक्का। उसे देखने पर पहली नजर में मुझे कोई एहसास ही नहीं हुआ। मानो वह दुनिया कभी मेरी थी ही नहीं। ”

इसके साथ ही इरफान ने कहा “मैं जिस अस्पताल में भर्ती हूं, उसमें बालकनी भी है। बाहर का नजारा दिखता है। कोमा वार्ड ठीक मेरे पास ही है। सड़क की एक तरफ मेरा अस्पताल है और दूसरी तरफ लॉर्ड्स स्टेडियम है। यहां मेरे विवियन रिचर्ड्स का मुस्कुराता पोस्टर है। मेरे बचपन के ख्वाबों का मक्का। उसे देखने पर पहली नजर में मुझे कोई एहसास ही नहीं हुआ। मानो वह दुनिया कभी मेरी थी ही नहीं।”

इसके बाद लिखा कि “मेरी बीमारी का पता चलने के बाद बहुत से लोग मेरे लिए दुआ कर रहे हैं। कई लोग जो मुझे जानते भी नहीं। सबकी दुआएं एक फोर्स बनकर मेरे स्पाइनल कॉर्ड के जर‍िए अंदर आते हुए स‍िर तक जा रही हैं। मैं जिंदगी को बहुत करीब से महसूस कर रहा हूं।” आपको बता दें कि इरफान खान फिल्म कांरवा से जल्द ही एंट्री मारने वाले हैं।

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर इरफान खान का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा

Related posts

देर रात तेजस्वी के समर्थन में राजभवन में हुई राजद समर्थक विधायकों की परेड

piyush shukla

फ्यूल फॉर इंडिया 2020 कार्यक्रम आज से शुरू, जानें किन मुद्दों पर हो रही चर्चा

Aman Sharma

यूपी के महाराजगंज से मिला एक युवती का शव , मारकर ज़मीन में दफनाया

Aman Sharma