Breaking News featured देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

फ्यूल फॉर इंडिया 2020 कार्यक्रम आज से शुरू, जानें किन मुद्दों पर हो रही चर्चा

d47c5b55 b176 4b08 9dea 7f06e457c989 फ्यूल फॉर इंडिया 2020 कार्यक्रम आज से शुरू, जानें किन मुद्दों पर हो रही चर्चा

नई दिल्ली। आज के दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग तेजी से हो रहा है। आज के डिजिटलीकरण के दौर में सोशल मिडिया व्यक्ति की अहम जरूरत बन गया है। इसके साथ ही देश धीरे-धीरे डिजिअलीकरण में परिवर्तित हो रहा है। इसमें ओर तेजी लाने के लिए कंपनियों द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेफॉर्म आज फ्यूल फॉर इंडिया 2020 इंवेंट की मेजबानी कर रही है। इसमें फेसबुक चीफ मार्क जुकरबर्ग और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत में अवसरों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत आज से हुई है।

ये लोग करेंगे कार्यक्रम को संबोधित-

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेफॉर्म आज फ्यूल फॉर इंडिया 2020 इंवेंट की मेजबानी कर रही है। जुकरबर्ग और अंबानी की ये चर्चा भारत की आर्थिक वृद्धि को तेज करने में डिजिटलाइजेशन और छोटे कारोबारों की भूमिका पर हो रही है। इसके साथ ही फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी, WhatsApp के प्रमुख विल कैथकार्ट भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वहीं फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजित मोहन ने इस इवेंट को लेकर कहा कि हम भारत में फेसबुक की वास्तविक कहानी शेयर करना चाहते हैं, जिससे लोगों को यह समझने में आसानी होगी कि हमारे प्लेटफॉर्म के यूजर्स और संस्थाओं के जरिए हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं।

Related posts

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और मायावती को फोन कर शपथ ग्रहण समारोह के लिए किया आमंत्रित

Rahul

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का देखें पूरा शेड्यूल, जानिए कब-किस दिन, किससे भिड़ेगी कौन सी टीम?

Rahul

सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान, राममंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या सऊदी अरब में बनेगा

Ankit Tripathi