featured देश राज्य

बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराएगी दिल्ली सरकार, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

arvind kejriwal बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराएगी दिल्ली सरकार, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम और एलजी के बीच चल रहे विवाद के फैसले के बाद अरविन्द केजरीवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आज ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ को मंजूरी दे दी है। ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ के तहत दिल्ली सरकार हर साल 77 हजार तीर्थयात्रियों का खर्च वहन करेगी।

 

केजरीवाल
केजरीवाल

ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच सत्ता के टकराव के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेश के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल अनिल बैजल की सभी आपत्तियों को दरकिनार कर दिया। केजरीवाल ने ट्वीट किया ,‘‘ मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना मंजूर। सभी आपत्तियां दरकिनार। ’’इस योजना के तहत दिल्ली के 60 साल से अधिक उम्र के लोग पात्र होंगे।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अधिकारों में कटौती के बाद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल से मुलाकात की

यात्रा का खर्च वहन करेगी दिल्ली सरकार

साथ ही दिल्ली सरकार ने कहा कि इस योजना के तहत चयनित लोगों को 18 साल या इससे अधिक उम्र का एक अटेंडेंट साथ ले जाने की अनुमति दी जाएगी और उनका खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। इसके अनुसार दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों से हर साल 1,100-1,100 वरिष्ठ नागरिक नि: शुल्क तीर्थयात्रा कर सकेंगे।

तीन दिन रात दो रात की होगी यात्रा

सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत तीर्थयात्रा की अवधि तीन दिन दो रात की होगी। नि: शुल्क तीर्थयात्रा योजना के तहत दिल्ली निवासी वरिष्ठ नागरिक दिल्ली – मथुरा – वृंदावन – आगरा – फतेहपुर सीकरी – दिल्ली , दिल्ली – हरिद्वार – रिषिकेश – नीलकंठ – दिल्ली , दिल्ली – अजमेर – पुष्कर – दिल्ली , दिल्ली – अमृतसर – वाघा बॉर्डर – आनंदपुर साहिब – दिल्ली , और दिल्ली – वैष्णो देवी – जम्मू – दिल्ली मार्गों पर धार्मिक यात्रा कर सकेंगे।

एक लाख रुपये का बीमा होगा

सरकार ने एक बयान में कहा , ‘‘ आवेदकों को स्व – प्रमाणित प्रमाणपत्र देना होगा कि उनके द्वारा दी गई सभी सूचना सही है और उन्होंने पूर्व में योजना का लाभ नहीं उठाया है। ’’बयान में कहा गया , ‘‘ तीर्थयात्रा के लिए चयनित लोगों का एक – एक लाख रुपये का बीमा होगा।

Related posts

शायराना अंदाज में क्रिकेट को अलविदा कह गये सबके धोनी..

Rozy Ali

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर हमला, कहा- न्यायपालिका के साथ दिल्ली सरकार जैसा बर्ताव कर रही मेदी सरकार

rituraj

चीन ने भारतीय सैनिकों के शवों के साथ की घटिया हरकत, जानकर आपका खून खोल जाएगा..

Mamta Gautam