featured देश

तीरंदाज गोहेला बोरो को चिकित्‍सकीय उपचार के लिए मिली पांच लाख रुपये की वित्‍तीय सहायता

गोहला बोरो तीरंदाज गोहेला बोरो को चिकित्‍सकीय उपचार के लिए मिली पांच लाख रुपये की वित्‍तीय सहायता

केन्‍द्रीय खेल मंत्रीकर्नल राज्‍यवर्धन राठौर ने चिकित्‍सकीय उपचार हेतु ”तीरंदाज गोहेला बोरो” के लिए पांच लाख रुपये की वित्‍तीय सहायता को मंजूरी दी है।

 

गोहला बोरो तीरंदाज गोहेला बोरो को चिकित्‍सकीय उपचार के लिए मिली पांच लाख रुपये की वित्‍तीय सहायता
गोहला बोरो

 

बता दें कि केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्‍यवर्धन राठौर ने राष्‍ट्रीय स्‍तर की तीरंदाज  गोहेला बोरो के लिए पांच लाख रुपये की वित्‍तीय सहायता की मंजूदी दी है जिससे  उनका चिकित्‍सकीय उपचार हो सके।

गौरतलब है कि यह  वित्‍तीय सहायता ‘खिलाडि़यों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय राष्‍ट्रीय कल्‍याण कोष ‘पीडीयूएनडब्‍ल्‍यूएफएस’ से दी गई है।मालूम हो कि  सहायता राशि  तीरंदाज बोरो को जनवरी, 2018 तक पहले ही मुहैया कराई जा चुकी 3.37 लाख रुपये से अधिक की रकम के अतिरिक्त है।

बिहारः शहाबाद-भोजपुर क्षेत्र के सोन नहर प्रणाली के पक्कीकरण प्रोजेक्ट को एडीबी की मंजूरी

गोहेला बोरो कई अन्‍य विकारों के साथ-साथ प्रणालीगत ल्यूपस एरिथेमैटोसस से भी पीड़ित है। तीरंदाज बोरो कोकराझार के अमगूरी गांव के एक अत्‍यंत गरीब परिवार से हैं।

महेश कुमार यदुवंशी 

 

Related posts

पाक में बैन हुई पैडमैन, सेंसर बोर्ड ने कहा इस्लाम के खिलाफ

Vijay Shrer

आईएसएसएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला, जीत पर दी बधाई

mohini kushwaha

तीसरा शाही स्नान आज, कई साधु-संतों ने लगाई आस्था की डुबकी

pratiyush chaubey