featured दुनिया देश

शि जिनपिंग और मोदी से मिलने के बाद चीन ने भारतीय सीमा पर घुसपैठ की

भारत चीन विवाद शि जिनपिंग और मोदी से मिलने के बाद चीन ने भारतीय सीमा पर घुसपैठ की

भारत-चीन सरहद पर चीन ने की घुसपैठ करने की नापाक हरकत एक बार फिर देखने को मिली। मिली जानकारी के मुताबिक चीन ने पिछले 15 मई से लेकर 31 मई के बीच में भारत-चीन सरहद के विभिन्न इलाकों में 15 बार घुसपैठ की है।

 

भारत चीन विवाद शि जिनपिंग और मोदी से मिलने के बाद चीन ने भारतीय सीमा पर घुसपैठ की
भारत -चीन विवाद

सैनिकों ने कई जगहों पर पैदल और गाड़ियों से घुसपैठ की तो कई जगहों पर एयर वायलेशन किया

गौरतलब है कि चीन के सैनिकों ने कई जगहों पर पैदल और गाड़ियों से घुसपैठ की तो कई जगहों पर एयर वायलेशन किया। गुप्त खबर के मुताबिक बीते दिनों जब दोनों देशों के नेताओं ने मुलाकाता की थी तब चीन के सैनिकों के व्यवहार में परिवर्तन देखा गया था। लेकिन चीन ने जहां एक तरफ दोस्ती की वहीं दूसरी तरफ पीठ में छुरा भोकने का काम भी किया।

बिहारः शहाबाद-भोजपुर क्षेत्र के सोन नहर प्रणाली के पक्कीकरण प्रोजेक्ट को एडीबी की मंजूरी

पिछले साल की अपेक्षा 2018 में भारतीय सीमा के अंदर चीन ने कम घुसपैठ किया

खबर है कि मई के महीने में पिछले साल की अपेक्षा 2018 में भारतीय सीमा के अंदर चीन ने कम घुसपैठ किया। इतना ही नही आपको बता दें कि चीनी सैनिकों ने लद्दाख के ट्रिग हाइट में 15 मई से 31 मई के बीच ताबड़तोड़ चार बार घुसपैठ किया। चीन ने ये घुसपैठ 18 मई, 22 मई, 27 मई और 30 मई को किया।

भारतीय सुरक्षा बलों के कड़े मिजाज के चलते चीनी सैनिक वहां चलते हुए

घुसपैठ के दौरान ITBP और पीएलए यानी चीनी सेना के बीच में कहा सुनी भी हुई लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों के कड़े मिजाज के चलते चीनी सैनिक वहां चलते हुए। कुछ इसी तरीके से चीनी सैनिक लद्दाख के डेपसांग में भी 4 बार घुसपैठ की।

चीन इस तरह की हरकतें कई बार दोहरा चुका है

मालूम हो कि चीन इस तरह की हरकतें कई बार दोहरा चुका है। 26 मई को अरुणाचल प्रदेश के डिचु एरिया में चीन ने अनआइडेंटिफाईड ऑब्जेक्ट (UFO) के जरिए एयर वायलेशन किया है।कुछ इसी तरह से चीन ने 20 मई को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में यूएफओ के जरिए एयर वायलेशन किया है। UFO का इस्तेमाल चीन समय-समय पर सरहद की टोह लेने के लिए करता आ रहा है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

पाकिस्तान की काली करतूत आयी सामने, परमाणु बम बनाने वाले अपने ही वैज्ञानिक को दे रहा मौत से बत्तर सजा..

Mamta Gautam

पाकिस्तानी का शर्मनाक दावा, ओमपुरी की मौत के पीछे मोदी और डोभाल!

Rahul srivastava

26 सितंबर 2021 राशिफल: रविवार के दिन इन राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ, हो सकता है कोई बड़ा फायदा

Kalpana Chauhan