featured देश

शैलजा हत्याकांड का आरोपी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के जरिए फंसाता था लड़कियों को,अपने को बताता था बिजनेसमैन

SHAILJA KAND शैलजा हत्याकांड का आरोपी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के जरिए फंसाता था लड़कियों को,अपने को बताता था बिजनेसमैन

शैलजा हत्याकांड के आरोपी मेजर हांडा से पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। गौरतलब है कि मेजर हांडा ने शैलजा को फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर 2015 में अपने जाल में फंसाया था। उस समय मेजर हाडा जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। चौकाने वाली बात एक और है कि मेजर हाडा ने शैलजा के अलावा तीन अन्य महिलाओं को अपने जाल में फंसाया था।

 

SHAILJA KAND शैलजा हत्याकांड का आरोपी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के जरिए फंसाता था लड़कियों को,अपने को बताता था बिजनेसमैन

हाडा खुद को बिजनेसमैन बताकर लड़कियो ब्रेनवॉस करता था

आपको बता दें कि हाडा खुद को बिजनेसमैन बताकर लड़कियो ब्रेनवॉस करता था। कॉल डिटेल से पता चला कि मेजर निखिल हांडा ने शैलजा को छह महीने में 3300 बार कॉल किए थे। हांडा ने पुलिस को बताया कि शैलजा ने उसे पीछा न छोड़ने पर सेना के अफसरों से शिकायत करके कोर्ट मार्शल करवाने की धमकी दी थी। नौकरी को खतरे मे आते देख उसने शैलजा को मौत के घाट उतार दिया।

राम मंदिर निर्माण को लेकर सीएम योगी का बयान कहा, ‘संतो को धैर्य रखने की जरूरत’

सोमवार को कोर्ट ने हाडा को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया

मालूम हो कि सोमवार को कोर्ट ने हाडा को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।शैलजा मेजर हाडा से दूरियां बनाना चाहती थी। मेजर अमित ने कुछ दिन पहले शैलजा को निखिल के साथ वीडियो कॉलिंग करते पकड़ा था ।मेजर अमित ने अपनी पत्नी को चेताया था। तभी से शैलजा निखिल से दूरियां बनाने की कोशिश कर रही थी।

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान, ‘हिस्से की सीटों में लड़ेगें लोकसभा चुनाव

कॉल डिटेल से शैलजा और हाडा के बीच हुई बात-चीत का पता चला

हत्या में चाकू प्रयोग सकिए जाने वाला चाकू निखिल की कार से मिला।पुलिस ने शैलजा का मोबाइल दिल्ली के साकेत में मेजर निखिल के घर के बाहर से बरामद किया। कॉल डिटेल से शैलजा और हाडा के बीच हुई बात-चीत का पता चला। पुलिस के अनुसार बारदात के समय दो चाकू थे।मेजर हांडा ने घटना क्रम के बारे में बताया कि वह बिजनेस मैन नहीं मेजर हैं। मेजर का ट्रांसफर भी श्रीनगर से नगालैंड के दीमापुर हो गया।

शैलजा के पति अमित से पहली बार निखिल की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी

मेजर शैलजा के घर के पास ही रहने लगा था। गौरतलब है कि शैलजा के पति अमित से पहली बार निखिल की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी।इस पार्टी में शैलजा ने निखिल को अपने घर पर बुलाया था।उसी दौरान शैलजा ने पती की मुलाकात निखिल से करवाई थी।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

घाटी के गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन से जेसीओ समेत 6 जवानों की मौत

shipra saxena

‘एयर प्यूरीफायर रोबोट’ बनाकर 11 वीं के छात्र ने किया कमाल

Samar Khan

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनेट पर घिसटता ले गया कार चालक

Samar Khan