featured दुनिया

ट्रंप ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर लगाई रोक

DONALD TRUMP ट्रंप ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर लगाई रोक

नई दिल्ली:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते दिनों देश में अवैध तरीके से दाखिल हो रहे परिवारों से उनके बच्चों को अलग रखने के फैसले पर रोक लगा दी है। इस फैसले के बाद 2500 बच्चे अपने माता-पिता से अलग हो गए थे। वहीं ट्रंप के फैसले से उनकी बेटी और पत्नी भी नराज थी। ट्रंपव ने अपने फैसले को बदलते हुए यह कहा है कि “हम परिवारों को एक साथ रखने जा रहे हैं ताकि सारी समस्याएं खत्म हो जाएं। इसके साथ ही ट्रंप ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने इस पर कोई काम नहीं किया, हम इस पर काम कर रहे हैं, हम बच्चों को उनके माता-पिता से अलग नहीं करना चाहते हैं, लेकिन इसके साथ ही ये भी चाहते हैं कि कोई हमारी सीमा में गैरकानूनी तरीके से दाखिल नहीं हो।’’

जीरो टॉलरेंस पॉलिसी से सभी थे नाखुशdonald trump on isis in ट्रंप ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर लगाई रोक

ट्रंप के इस फैसले पर उनकी पत्नी बेहद नाराज थी। उनकी तरफ से यह बयान आया था कि ‘बच्चों को उनके परिवार से अलग करने के फैसले से नफरत हो रही है।’ ट्रंप की पत्नी के अलावा ट्रंप की पार्टी के कई सांसदों ने भी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर ऐतराज जताया था। इसेक साथ ही पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की पत्नी लॉरा ने इसे क्रूर पॉलिसी बताया था।
ट्रम्प के नए आदेश पर बेटी इवांका ने ट्वीट किया- हमारी सरहदों पर परिवारों को अलग करने का फैसला बदलने के लिए शुक्रिया।

Related posts

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष  नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, सीएम योगी ने की जिलधिकारी से बात

Rani Naqvi

जम्मू – कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के 4 पत्रकारों के घर पर मारा छापा

Nitin Gupta

दिल्ली HC का बड़ा आदेश, कार में अकेले होने पर भी लगाना होगा मास्क

pratiyush chaubey