featured देश धर्म

23 जून 2018 को है निर्जला एकादशी जानें क्या है इसके मनाने के नियम और विधान

ओको्ोेग 23 जून 2018 को है निर्जला एकादशी जानें क्या है इसके मनाने के नियम और विधान

निर्जला एकादशी इस साल ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष शनिवार 23 जून 2018 को है। गौरतलब है कि मलमास की साल में 26 एकादशी होतीं हैं। यदि मलमास नहीं है तो 24 एकादशी होती हैं।इस वर्ष मलमास होने के करण से 26 एकादशी हैं। आपको बता दें कि 26 एकादशियों को निर्जला एकादशी कहा जाता है। दूसरा नाम पाण्डव एकादशी भी है।

 

ओको्ोेग 23 जून 2018 को है निर्जला एकादशी जानें क्या है इसके मनाने के नियम और विधान

 

निर्जला एकादशी का व्रत दशमी तिथि के दिन से ही रखा जाता है।और तभी से इसके नियमों का पालन करना होता है। मानता है कि इस दिन दान-पुण्य और गंगा स्नान का करने से अनजाने में किए गए पाप कट जाते एकादशी व्रत सृष्टि के संघचालक श्रीभगवान विष्णुजी के लिए किया जाता है।

ऊँ नमो बासुदेवाय’ मंत्र का जाप करने से शुभ फल मिलता है

आपको बता दें कि इस दिन बाद ‘ऊँ नमो बासुदेवाय’ मंत्र का जाप करने से शुभ फल मिलता है। 24 घण्टे बिना अन्न-जल के संयमित रहना होता है। द्वादशी को स्नान करने के बाद तुलसी के पत्तों से श्रीभगवान विष्णुजी की पूजा- करते हैं।

निर्जला एकादशी से पूरी होगी हर मनोकामना, बस करना होगा ये उपाय

गौरतलब है कि ब्रत के बाद ब्राह्मणों को भोजन करवाकर दक्षिणा सहित विदा करने के उपरांत श्रीभगवान विष्णुजी को स्मरण करते हैं। बाद में भोजन ग्रहण करना करते हैं।

Related posts

मलयेशिया के पूर्व पीएम नजीब रजाक के ठिकानों पर हुई छापेमारी,27.3 करोड़ डॉलर की संपत्ति का हुआ खुलासा

rituraj

इन 6 राज्यों में फैला बर्ड फ्लू, केंद्र ने दिल्ली में बनाया कंट्रोल रूम

Shagun Kochhar

NITI Aayog VC: नीति आयोग के वाइस चेयरमैन बनें डॉ सुमन बेरी, 1 मई तक संभालेंगे कार्यभार

Neetu Rajbhar