featured क्राइम अलर्ट जम्मू - कश्मीर देश राज्य

जम्मू – कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के 4 पत्रकारों के घर पर मारा छापा

police011 27 1631090322 490347 khaskhabar जम्मू - कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के 4 पत्रकारों के घर पर मारा छापा

जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज बुधवार सुबह श्रीनगर में चार पत्रकारों के घर पर छापेमारी की। हालांकि यह छापेमारी किस मामले के तहत की गई इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद जानकारी को सार्वजनिक किया जाएगा। 

वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी ‘कश्मीर फाइट’ ब्लॉगिंग मामले के तहत की गई।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने पत्रकार शौकत मोटा, शाह अब्बास, अजहर कादरी और हिलाल साकी के घर छापेमारी की हैं।

जानकारी के मुताबिक पत्रकार शौकत मोटा कश्मीर नैरेटर पत्रिका के प्रधान संपादक के रूप में काम कर चुका है। हालांकि इस पत्रिका का संपादन 2019 से बंद है। शौकत स्थानी अंग्रेजी दैनिक ‘ग्रेटर कश्मीर’ में भी काम कर चुका है। शौकत आउटलुक के लिए भी लिखते हैं। बाद में कुछ समय के लिए कश्मीर रीडर अखबार के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने खुद की मेक्ति कश्मीर नरेटर की शुरुआत की। जहाँ वो करते थे। आउटलुक के लिए भी लिखते रहे हैं। बाद में यह कश्मीर रीडर अखबार से जुड़े और उसके बाद इन्होंने अपनी मैगजीन कश्मीर नरेटर शुरू की। 

साथ ही कुछ पत्रकारों का कहना है कि यह छापेमारी पिछले हफ्ते अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी की मौत के बाद फर्जी खबरों के प्रचार प्रसार से जुड़ी थी।

Related posts

कार बैटरी चोर गिरोह का भण्डाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Trinath Mishra

जानिए: राम जेठमलानी के आपत्तिजनक शब्द पर क्या बोली ‘आप’ पार्टी

Rani Naqvi

नवरात्र के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानिए पूजन-विधि

Saurabh