देश featured राज्य

पीएम मोदी देहरादून में,तो आंध्रप्रदेश के सीएम अमरावती में मना रहें योग दिवस

06 52 पीएम मोदी देहरादून में,तो आंध्रप्रदेश के सीएम अमरावती में मना रहें योग दिवस

आंध्रप्रदेश:  योग दिवस की शुरूआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में की है जहां उनके साथ 50 हजार लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं पीएम मोदी ने जब योग दिवस की शुरूआत की तो आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नाईडू ने भी अमरावती में योग दिवस मनाया और लोगों को योग करने की सलाह दी और साथ ही लोगों को योग करने के फायदे बताए।

06 52 पीएम मोदी देहरादून में,तो आंध्रप्रदेश के सीएम अमरावती में मना रहें योग दिवस

योग शरीर को बांधता

पीएम मोदी ने योग दिवस में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के तेज गति से बढते समय योग करना बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि योग शरीर को बांधता है और साथ ही योग करने से मन और आत्मा को शांती मिलती है। उन्होने यह भी कहा कि देहरादून से दुबलिन तक, शनगघई से शिकागो तक हर जगह योग की महत्वकाक्षा है।

ये भी पढ़े देहरादून में योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, योग बीमारियों को दूर करने में करता है मदद

आपको बता दें कि पहला अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को पीएम मोदी द्वारा नई दिलली के राजपथ पर 30 हजार लोगों के साथ मनाया गया था। अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत करने को पीएम मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा था।

Related posts

काबूल: भारतीय दूतावास में गिरा रॉकेट, सभी अधिकारी सुरक्षित

Breaking News

बुराड़ी कांड में नया खुलासा,’बीड़ी वाले बाबा’ की हो सकती है अहम भूमिका

mohini kushwaha

नोटबंदी पर चंद्रबाबू नायडू के बदले सुर, कहा रोज फोड़ता हूं सिर नहीं मिला हल

shipra saxena