Breaking News featured दुनिया देश

काबूल: भारतीय दूतावास में गिरा रॉकेट, सभी अधिकारी सुरक्षित

dutawas काबूल: भारतीय दूतावास में गिरा रॉकेट, सभी अधिकारी सुरक्षित

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के अति सुरक्षित और राजनयिक क्षेत्र में स्थित भारतीय दूतावास के परिसर में एक रॉकेट आकर गिरने से हड़कंप मच गया। गनीमत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। भारत के विदेश मंत्रालय से हमले के बाद पुष्टि करते हुए कहा है कि सभी भारतीय अधिकारी सुरक्षित हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि रॉकेट गिरने की घटना के बाद आग लगने और किसी भी कर्मचारी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।dutawas काबूल: भारतीय दूतावास में गिरा रॉकेट, सभी अधिकारी सुरक्षित

उन्होंने कहा कि रॉकेट गिरने से दूतावास परिसर में इमारत के ढांचे को मामूली नुकसान पहुंचा है।  अफगानिस्तान की समाचार एजैंसी के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वजीर अकबर खान इलाके में कल रात लगभग 8 बजे धमाके की आवाज सुनी गई। एक दुकानदार ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि वजीर अकबर खान इलाके में रॉकेट गिरने के बाद एक शक्तिशाली धमाका हुआ। धमाके के जल्दी ही सुरक्षा अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

Related posts

दिल्ली युनिवर्सिटी की पहली कटऑफ जारी, 24 जून से दाखिले शुरू

Rani Naqvi

पी. चिदंम्बरम हो गए भावुक, बोले राहुल जी का नेतृत्व ही चाहिए

bharatkhabar

सरकार जल्द ही सार्वभौमिक टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करेगी

Trinath Mishra