देश featured उत्तराखंड राज्य

देहरादून में योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, योग बीमारियों को दूर करने में करता है मदद

04 49 देहरादून में योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, योग बीमारियों को दूर करने में करता है मदद

देहरादून। अंतररष्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून) की धूम पूरे विश्व में देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही फिटनेस के मामले में काफी अग्रसर रहते हैं। बता दें कि चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित योग सत्र में हिस्सा लिया गया । पीएम मोदी की इस पहल से लोगों को प्रेरणा मिली।

04 49 देहरादून में योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, योग बीमारियों को दूर करने में करता है मदद

50,000 लोगों के साथ किया योग

आपको बता दें कि पीएम मोदी की ओर से 50,000 लोगों के साथ कई तरह तरह के योगासन मशहूर फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट यानी एफआरआई में किए गए। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल डॉक्टर के के पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, केंद्रीय आयुष मंत्री और उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे।

योग से पहले पीएम मोदी की ओर से जनता को संबोधित भी किया गया। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड अनेक दशकों से योग का मुख्य केंद्र रहा है। उन्होंने कहा, “यहां के ये पर्वत स्वत: ही योग और आयुर्वेद के लिए प्रेरित करते हैं, सामान्य से सामान्य नागरिक भी जब इस धरती पर आता है तो उसे एक अलग तरह की दिव्य अनुभूति होती है। इस पावन धरा में अद्भुत स्फूर्ति और सम्मोहन है”

ये भी पढ़े: हिंदुस्तान ने खुद को योग से जोड़ा तो दुनिया भी योग से जुड़ गई: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “ये हम सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात है कि आज जहां-जहां उगते सूरज के साथ जैसे-जैसे सूरज अपनी यात्रा करेगा, दुनिया के उस भूभाग में लोग योग से सूर्य का स्वागत कर रहे हैं। देहरादून से लेकर कर डबलिन तक, शंघाई से लेकर शिकागो, जकार्ता से लेकर जोहान्सबर्ग तक योग ही योग है। योग समूचे विश्व को जोड़ने वाली ताकत बन गया है।”

अपनी विरासत पर गर्व करें

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपनी विरासत पर गर्भ करने को लेकर कहा कि आज की आपाधापी में योग व्यक्ति के जीवन में शांति की अनुभूति कराता है। व्यक्ति को परिवार से जोड़कर शांति स्थापित करता है और साथ लाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम अपनी विरासत पर गर्व करेंगे तभी पूरी दुनिया इसे स्वीकार करेगी। आज पूरी दुनिया में ऐसा माहौल है जो योग के लिए सभी को बढ़ावा देता है।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने योग से पहले लगाया पौधा

योग को बढ़ावा देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योग हर परिस्थिति में जीवन को समृद्ध कर रहा है, जब तोड़ने वाली ताकतें हावी होती है तो बिखराव आता है तो व्यक्तियों और समाज और राष्ट्रों के बीच बिखराव होता है, समाज में विवाद बढ़ते हैं, यहां तक कि व्यक्ति खुद ही बिखरता है और जीवन में तनाव बढ़ता चला जाता है। इस बिखराव के बीच योग जोड़ता है।

हार्ट की बीमारी होगी दूर 

योग के जरिए हार्ट की बीमारी को दूर करने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी दुनिया में ऐसे करोड़ों लोग हैं जो कि हार्ट की बीमारी से ग्रसित हैं ऐसे में योग उन बीमारियों को दूर करने में भी मदद करता है। उन्होंने कहा कि योग के कारण दुनिया आज illness से wellness की तरफ बढ़ रही है।

Related posts

Bihar News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की बिगड़ी तबीयत

Rahul

Bihar: अब व्हाइट फंगस का खौफ, पटना में मिले 4 मामले

pratiyush chaubey

कैराना के स्थानीय लोगों का आरोप- ‘बिजली काटकर हार की खीझ निकाल रही है बीजेपी’

Ankit Tripathi