देश featured यूपी राज्य

योग दिवस के मौके पर सीएम योगी ने राजनाथ सिंह संग किया योग, कहा मजहब से ना जोड़े योग

05 50 योग दिवस के मौके पर सीएम योगी ने राजनाथ सिंह संग किया योग, कहा मजहब से ना जोड़े योग

लखनऊ। अंतररष्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून) की धूम पूरे विश्व में देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका सटीक अदाहरण पेश करते हैं और पीएम मोदी की राह पर ही निकल पड़े है मोदी के मंत्री जो योग करके लोगों को एक अलग संदेश दे रहे हैं। चौथे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीछे नहीं रहे।

05 50 योग दिवस के मौके पर सीएम योगी ने राजनाथ सिंह संग किया योग, कहा मजहब से ना जोड़े योग

सीएम योगी ने भी योग करके यूपी में एक अलग संदेश दिया और जनता को संबोधित करते हुए लोगों की स्वस्थ व निरोगी काया की कामना की। आपको बता दें कि योग दिवस के मौके पर लखनऊ के राजभवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के कारण ही दुनिया में योग को मान्यता प्राप्त हुई है। इसे अपने जीवन में उतारकर आम जनमानस बीमारियों पर खर्च होने वाले धन को बचा सकता है। योगी ने कहा, जीवन में अलग-अलग चुनौतियों के बीच संतुलन साधना ही योग है।

योग इन्टरनेशनल फेस्टिवल

आपको बता दें कि योग दिवस पर आयोजित इस मौके पर राज्यपाल रामनाईक, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया शामिल हुईं। इसके अलावा शहर के 10 पार्कों में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि इस मौके पर ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि आज इन्टरनेशनल फेस्टिवल के रूप में मनाया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ये संभव हो पाया है। आज दुनिया के 191 देशों में योग किया जाएगा। इसे अमेरिका जैसे धनी देशों में एक लाइफस्टाइल के रूप में अपनाया गया है।

ये भी पढ़े: देहरादून में योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, योग बीमारियों को दूर करने में करता है मदद
योग को मजहब से ना जोड़े

राजनाथ सिंह की ओर से कहा गया कि कुछ लोग योग को मजहब से जोड़ते हैं। पर सच तो ये है कि दुनिया के 46 इस्लामिक देशों ने योग को संयुक्त राष्ट्र संघ में समर्थन दिया है। इसलिए योग पर कभी मजहबी आरोप नहीं लगाए जा सकते। गृहमंत्री ने कहा कि एक पॉलिटिकल डिप्लोमेसी होती है, दूसरी इकनॉमिक डिप्लोमेसी होती है और एक कल्चरल डिप्लोमेसी होती है। मैं ये मानता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी को कल्चरल डिप्लोमेसी में बड़ी सफलता हासिल हुई है।

योग दिवस के मौके पर पतंजलि योग पीठ के 150, यूपी नैचुरोपैथी एंड योग टीचर्स एसोसिएशन के 200, भारतीय योग संस्थान के 50, तत्वसामी योग संस्थान के 54, ब्रह्म कुमारी संस्था के 73 प्रतिभागी योगाभ्यास में शामिल हुए। इस मौके पर आयुष विभाग की ओर से सभी को एक टीशर्ट दी गई।

Related posts

Lal Bahadur Shastri Death Anniversary: लाल बहादुर शास्त्री की 57वीं बरसी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

Rahul

जयंत चौधरी को जाट समुदाय का भारी समर्थन, CM योगी को दी चेतावनी 

Aditya Gupta

हज यात्रियों को ले जाने वाले एयरलाइंस को इस वर्ष 57 करोड़ रुपये कम का भुगतान किया जाएगा- केंद्रीय मंत्री

mahesh yadav