देश featured यूपी राज्य

सपा नेताओं ने की राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात, यूपी सरकार को बताया हर मोर्चे पर फेल

ram naik सपा नेताओं ने की राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात, यूपी सरकार को बताया हर मोर्चे पर फेल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की। और यूपी में योगी सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में यही अच्छा होगा कि राज्यपाल यूपी की प्रशासनिक व्यवस्था अपने हाथ में ले लें।

 

ram naik सपा नेताओं ने की राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात, यूपी सरकार को बताया हर मोर्चे पर फेल

 

 

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की।और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए राज्य की बीजेपा सरकार की निष्क्रियता और आचरण के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की।

कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट

ज्ञापन में समाजवादी पार्टी ने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है। और जनता मंहगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है। समाजवादी सरकार ने जो भी योजनाएं लागू की थीं, वे योजनाएंया तो बंद हो गई है या उन योजनाओं के लिए बजट नहीं दिया जा रहा है। योगी सरकार में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।

विकास के मामले में प्रदेश को दशकों पीछे चला गया है

समाज वादी पार्टी ने आरोप लगाया कि यूपी सरकार ने प्रदेश को विकास के मामले में दशकों पीछे कर दिया है। ऐसी स्थिति में प्रदेश की जनता एवं विकास के लिए यही अच्छा होगा कि राज्यपाल प्रशासनिक व्यवस्था खुद अपने हाथ में ले लें।

बीजेपी हर मोर्चे पर विफल

राज्यपाल को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। कर्ज, फसल की बर्बादी, समय से गन्ना किसानों के भुगतान ना होने और बीजेपी के वादे के अनुसार कृषि उत्पाद का लागत का डेढ़ गुना अतिरिक्त मूल्य ना मिलने से निराश-परेशान किसान आत्महत्या को मजबूर है। बुंदेलखंड के महोबा जिले में 27, बांदा में 12 और हमीरपुर में 11 किसानों की जान जा चुकी है।

 

 

 

Related posts

आरबीआई का तोहफा, अब एटीएम से प्रतिदिन निकाले जा सकेंगे 4500 रुपए

Rahul srivastava

खूंखार आतंकी मिंटू दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया

shipra saxena

महात्मा गांधी की हत्या पर चर्चा की जरूरत : सुब्रमण्यम स्वामी

bharatkhabar