September 10, 2024 6:26 am
featured Breaking News देश

महात्मा गांधी की हत्या पर चर्चा की जरूरत : सुब्रमण्यम स्वामी

Swami 2 महात्मा गांधी की हत्या पर चर्चा की जरूरत : सुब्रमण्यम स्वामी

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को सदन में महात्मा गांधी की हत्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गांधीजी के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया था। स्वामी ने कांग्रेस के विरोध के बीच इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इस पर चर्चा की जानी चाहिए क्योंकि सांसद इस पर टिप्पणी कर रहे हैं और इसकी सर्वोच्च न्यायालय ने भी खिंचाई की है। उन्होंने कहा, “हाल ही में मोदी सरकार ने महात्मा गांधी की हत्या से संबंधित अधिकतर फाइलें राष्ट्रीय संग्रहालय में डाली हैं। मुझे इन्हें पढ़ने का मौका मिला, इस पर बहुत टिप्पणियां की गईं हैं, जिसमें सांसदों की भी टिप्पणियां शामिल हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने भी इन्हें चेतावनी दी है।”

Swami

सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा महात्मा गांधी की हत्या के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सामूहिक निंदा के मुद्दे पर कहा था कि राहुल गांधी को इन आरोपों के लिए सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है। कांग्रेस के सदस्यों ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि किसी का नाम नहीं लेना चाहिए। स्वामी ने इसके जवाब में कहा, “मैं सिर्फ महात्मा गांधी का नाम लूंगा। मैं किसी और गांधी का नाम नहीं लूंगा।”

उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। नतीजा यह रहा कि महात्मा गांधी को कितनी गोलियां चलाई गईं, इसको लेकर विवाद पैदा हुआ। समाचार पत्रों में चार गोलियां चलाने का हवाला दिया जबकि अभियोजक ने तीन गोलियां चलने की बात कही।” स्वामी का बयान पूरा होने से पहले ही शून्यकाल समाप्त हो गया।

(आईएएनएस)

Related posts

Horoscope 29 September2021: जानें कैसा रहने वाला है बुधवार का आपका दिन

Kalpana Chauhan

शशिकला को सजा, प्रदेश के लिए न्याय हैः पलानीस्वामी

Rahul srivastava

मेरठ में टूटा कोरोना का कहर ली मासूम की जान..

Mamta Gautam