Breaking News featured देश

आरबीआई का तोहफा, अब एटीएम से प्रतिदिन निकाले जा सकेंगे 4500 रुपए

people are standing outside of the banks and atms आरबीआई का तोहफा, अब एटीएम से प्रतिदिन निकाले जा सकेंगे 4500 रुपए

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर सरकार द्वारा पैसो को जमा करने के लिए निर्धारित अवधि 30 दिसंबर का समय अब पूरा हो चुका है, ऐसे में सरकार की तरफ से कैश की समस्या से परेशान लोगों को थोड़ी राहत दी गई है। आरबीआई की तरफ से एटीएम से प्रतिदिन निकासी की रकम 2500 से बढ़ाकर अब 4500 कर दी गई है। यह नियम 1 जनवरी 2017 से लागू होगा, इससे पहले सरकार की तरफ से 8 नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद से प्रतिदिन की एटीएम से निकास राशि की सीमा 2500 निर्धारित की गई थी।

people are standing outside of the banks and atms आरबीआई का तोहफा, अब एटीएम से प्रतिदिन निकाले जा सकेंगे 4500 रुपए

गौरतलब है कि सरकार की तरफ से लगातर लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नियमों में फेर बदल किए जाते रहे हैं। 30 दिसंबर तक पुराने 500 और 1000 के नोटों को जमा करने की सीमा के समाप्त होने के बाद जनता को थोड़ी राहत दी गई है, हालांकि अभी तक साप्ताहिक 24000 के निकास राशि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, ज्ञात हो कि छोटे व्यापारियों के लिए साप्ताहिक निकास राशि की सीमा 50 हजार निर्धारित की गई है।

पुराने नोटों को जमा करने की सीमा अब समाप्त हो चुकी है, सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार अब पुराने नोटों को सिर्फ आरबीआई में ही लिखित कारणों के साथ जमा किया जा सकेगा। सरकार लोगों को लेकर दावा करती रही है कि अब लोगो की समस्या काफी हद तक कम हो गई है, लोगो को पर्याप्त मात्रा में नोट उपलब्ध हो रहे हैं, लेकिन अब भी बैंक एटीएमों के बाहर लोगों की कतारें देखी जा रही हैं, ऐसे में शनिवार शाम को पीएम के संबोधन में जनता को और छूट मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Related posts

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के निधन पर जताया गहरा शोक

Rani Naqvi

बिग बॉस (कन्नड़)7: ये हैं इस बार के सात प्रतियोगियों की सूची, इस बार मचेगा धमाल

Trinath Mishra

कृषि कानूनों की वापसी पर राकेश टिकैत के दो टूक, कहा-आंदोलन की तत्कालिक वापसी अभी नहीं

Neetu Rajbhar