featured बिहार राज्य

बिहारः रोहतास के नासरीगंज में ईद की शाम को पाकिस्तान समर्थित बजाने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े

AREEST बिहारः रोहतास के नासरीगंज में ईद की शाम को पाकिस्तान समर्थित बजाने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े

बिहार के रोहतास के नासरीगंज इलाके में ईद की शाम को कुछ युवकों ने पाकिस्तान समर्थित गाने बजाकर डांस किया था।जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। गौरतलब है कि बीडीओ संजय कुमार ने डीजे संचालक और डीजे बुक कराने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। उसके बाद में दोनों की पहचान पर पुलिस ने कई ठिकानों पर छापामारी कर पांच नाबालिग समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

AREEST बिहारः रोहतास के नासरीगंज में ईद की शाम को पाकिस्तान समर्थित बजाने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े
प्रतीकात्मक-फोटो

मामले में पंद्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम ईद का चांद नजर आने के बाद कुछ युवाओं ने डीजे के साथ जुलूस निकाला, जो पोस्टल रोड और मुख्य बाजार से गुजरा। इस बीच इस आपत्तिजनक हरकत को कुछ लोगों ने मोबाइल से शूट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस तरह असामाजिक तत्वों ने प्रशासन के होश  उड़ा दिए।

बिहारः अररिया के तालाब में कार के गिरने से 6 बच्चों की मौत एक को बचाया

जुलूस की अनुमति के बिना ही बजा रहे थे गाने

गौरतलब है कि थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने कहा कि जुलूस की अनुमति नहीं ली थी। इस मामले में मुकेश कुमार, आशिष कुमार व राजा खां को बिक्रमगंज न्यायालय भेजा है।  वहीं पांच और लोग जो गिरफ्तार किए गए नाबालिक युवकों को किशोर न्याय परिषद सासाराम भेजा है।

कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस  छापेमारी कर रही है

आपको बता दें कि अभी भी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस  छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ राजकुमार ने कहा है कि वैधानिक कार्रवाई करते हुए एफआईआर की गई है। बचे अभियुक्तों भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

छिंकने और खांसने से नहीं फैल रहा कोरोना..

Rozy Ali

ओवैसी का केंद्र सरकार पर तंज- म्यांमार में फंसे हिंदुओं को निकाल लाओ

Pradeep sharma

अल्मोड़ाः प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ कर्मचारियों ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

mahesh yadav