featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ाः प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ कर्मचारियों ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

अल्मोड़ाः प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ कर्मचारियों ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

अल्मोड़ा में वन विभाग के डीएफओ और कर्मचारियों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को अल्मोड़ा वन विभाग और सिविल सोयम के कर्मचारियों ने अपने कार्यालय में उपस्थिती दर्ज नही करायी और सभी कर्मचारी वन संरक्षक के कार्यालय में पहुच गये हैं। डीएफओ के बारे में नाराजगी जताते हुऐ आफिस नहीं जाने का निर्णय लिया। महिला कर्मचारियों ने वन संरक्षक से शिकायत करते हुऐ कहा कि काम के नाम पर देर रात उन्हें कार्यालय में रोका जाता हैं। इस पर वन संरक्षक ने कहा कि 5 बजे बाद कार्यालय में रुकने की जरूरत नहीं है।

 

अल्मोड़ाः प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ कर्मचारियों ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप
अल्मोड़ाः प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ कर्मचारियों ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

इसे भी पढ़ेःअल्मोड़ाःसुबह 8 बजे से शुरू हुई निकाय चुनाव की वोटिंग,मतदाताओं में दिखा उत्साह

बता दें कि 20 नवंबर की शाम अल्मोड़ा वन प्रभाग के कार्यालय में मिनिस्टीरियल चतुर्थ श्रेणी और वन विभाग के तीनों कार्यालयों के विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों ने आपात बैठक की थी।कर्मचारियों की इस बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ उत्पीड़न और गलत कार्यप्रणाली का आरोप लगाते हुए उन्हें शासन से हटाने की मांग की थी। कर्मचारियों की आपात बैठक के बाद डीएफओ पंकज कुमार ने बुधवार को कर्मचारी नेताओं और कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया। लेकिन वार्ता बेनतीजा रही।

गौरतलब है कि कर्मचारियों का कहना था कि डीएफओ की कार्य प्रणाली कर्मचारियों के हित में नहीं है और उनका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। न्यायालय के प्रकरणों के बारे में समय पर दिशा निर्देश नहीं दिए जा रहे हैं। पेंशन, अवकाश आदि प्रकरणों का भी समय पर निस्तारण नहीं हो रहा है।

डीएफओ को हटाने की मांग करने वाले अल्मोड़ा वन प्रभाग के अलावा सिविल सोयम के कर्मचारी भी शामिल हैं। उत्तरांचल फारेस्ट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक महेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि जब तक प्रभागीय वनाधिकारी का स्थानांतरण नहीं हो जाता कर्मचारी आंदोलन जारी रखेंगे।कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष वर्मा ने बताया 13 घंटे तक काम कराया जा रहा है। जिसको कर्मचारी बर्दास्त नहीं करेंगे।

निर्मल उप्रेती

Related posts

आप के विधायक ताहिर हुसैन को लगा कड़कड़डूमा कोर्ट से ये बड़ा झटका

Rani Naqvi

लखनऊ: राखियों की दुकानों पर लगा बहनों का तांता, खुश हुए दुकानदार

Shailendra Singh

देखें वीडियो- नाबालिग के साथ बलात्कार कर किया प्रेग्नेंट, आरोपी 2 साल तक पुलिस की पहुंच से रहा दूर

piyush shukla