featured राज्य

कर्नाटक में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई ट्रेनों का बदला रूट

rai n कर्नाटक में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई ट्रेनों का बदला रूट

कर्नाटक। समय से पहले आए मॉनसून से कर्नाटक की रफ्तार धीमी कर दी है । सोमवार को हुई जोरदार बारिश के चलते वहां का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। वक्त से पहले आए दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के चलते कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी आई। मौसम विभाग (आईएमडी) की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आंतरिक कर्नाटक में तीव्र रफ्तार से आया।

rai n कर्नाटक में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई ट्रेनों का बदला रूट

इसे भी पढ़ें: दाती महाराज और दो शिष्यों के खिलाफ 25 वर्षीय युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया

सोमवार को तटीय कर्नाटक में यह सक्रिय रहा। तटीय जिलों उडुपी, उत्तर कन्नड़ व दक्षिण कन्नड़ और आंतरिक जिलों कोडगू, हासन और चिकमंगलूर में भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उडुपी, उत्तर कन्नड़, हासन और चिकमंगलूर में सोमवार को 13 सेंटीमीटर तक की भारी बारिश हुई। बेंगलुरु से लगभग 180 किलोमीटर दूर हासन जिले के पश्चिमी घाटों के बीच पहाड़ी नगर येदाकुमेरी के निकट भूस्खलन भी हुआ. इसके चलते यहां दो ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: विश्वरूपम-2 का ट्रेलर रिलीज, इस अवतार में नजर आएंगे कमल हासन

दक्षिण-पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबंधक ई. विजय ने बताया कि हासन-मंगलुरु रेलमार्ग पर भूस्खलन और पेड़ गिरने के कारण यशवंतपुर-करवर एक्सप्रेस को हासन से आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है। उत्तर कन्नड़ जिले के करवर मार्ग पर एक्सप्रेस ट्रेन के सभी यात्री हासन रेलवे स्टेशन पर फंस गए थे, जो बाद में राज्य परिवहन की बसों से अपने कस्बों और शहरों तक पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: झारखंड बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक

बेंगलुरु और तटीय नगर करवर के बीच चलने वाली ट्रेन करवर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को भूस्खलन के कारण दूसरे मार्ग से भेजा गया. मौसम अधिकारियों ने तटीय और दक्षिण भाग के अंदरूनी जिलों में सप्ताह भर बारिश होने का अनुमान लगाया है।

Related posts

Instagram Down: आज सुबह इंस्टाग्राम हुआ डाउन, दुनिया भर के यूजर्स को हुई परेशानी

Rahul

मुंबई: बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर लगी आग, 5 लोगों की मौत

Ankit Tripathi

अमेठी: मुहर्रम जुलूस की ‘पाबंदी’ पर भड़का शिया समुदाय, प्रशासन पर उठाए गंभीर सवाल

Shailendra Singh