featured बिहार राज्य

बिहार-तेजस्वी का आरोप बिहार बोर्ड ने बर्बाद किया लाखों छात्रों का

Untitled 7 बिहार-तेजस्वी का आरोप बिहार बोर्ड ने बर्बाद किया लाखों छात्रों का

नोता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने  के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकत कर इंटर रिजल्ट और शिक्षा व्यवस्था पर उनसे गंभीर कदम उठाने का आग्रह किया है। तेजस्वी ने बताया कि राज्यपाल ने कहा है। कि 1-2 दिन में इस मसले पर बैठक लाई जाएगी।

 

Untitled 7 बिहार-तेजस्वी का आरोप बिहार बोर्ड ने बर्बाद किया लाखों छात्रों का

इंटर रिजल्ट पर कैम्प लगाने और हेल्प लाइन नंबर जारी करने की मांग की

तेजस्वी ने “बिहार विद्यालय परीक्षा समित” के साथ राज्य सरकार पर को भी अपने शख्त तेवरों में कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य के प्रति गंभीर होना चाहिए उन्होंने कहा कौन सी मजबूरी है कि बार-बार ऐसा होने के बाद भी वो समिति में अपने चहेते अधिकारी को रखे हुए हैं। डिप्टी सीएम सुशील मोदी इस मामले पर चुप क्यों हैं। उन्होंने सरकार से इंटर रिजल्ट पर कैम्प लगाने और हेल्प लाइन नंबर जारी करने की मांग की है।

राजद नेताओं पर भड़के तेजप्रताप यादव, बोले- पार्टी नेता धूप में नहीं जाते, छात्र कार्यकर्ता बूथ पर काम करते हैं

मार्कशीट की त्रुटियां समय पर कौन ठीक करेगा

तोजस्वी कहा कि छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है। बिहार बोर्ड के घोटालों और विशुद्ध काले कारनामों ने इंटरमीडिएट के लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया है। अब जिन छात्रों को आगे दाखिला लेना है उनकी मार्कशीट की त्रुटियां समय पर कौन ठीक करेगा? छात्रों का महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद क्यों किया जा रहा है? तेजस्वी ने सवाल उठाया है कि सरकार के चंद अफसर ठीक और ईमानदार हैं तो क्या बिहार के लाखों छात्र गलत और बेईमान हैं।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह में यौन शोषण मामले में कड़ी करवाई की मांग

मुजफ्फरपुर बालिका गृह में यौन शोषण मामले पर कहा कि इस मामले में कड़ी करवाई होनी चाहिए पूरे मामले की जांच अच्छे तरीके से होनी चाहिए। सफेदपोशों (नेताओं) को बचाने की कोशिश हो रही है। 44 बच्चियों के जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसमें स्पेशल इन्वेस्टिगेशन जरूरी है।

यूपी,बिहार समेत देश के कई राज्यों में आधीं तूफान के बाद बारिश,बिहार में 10 की मौत

तेजस्वी शराब बंदी कानून में बदलाव को लेकर भी नीतीश पर बरसे

तेजस्वी ने शराब बंदी कानून में बदलाव पर नीतीश पर निशाना सधते हुए कहा कि चचा नीतीश पलटी मार रहे हैं।वो तो पूरे देश मे शराब बंदी करवाना चाहते थे पर अपने राज्य में ही शराब बंदी नहीं करवा सके। राजभवन से निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ ही इफ्तार पार्टी में सभी को न्योता दिया गया है।

बिहार में भाजापा के आने से महाजंगल राज कायम हो गया है

नालंदा में हुए वीडियो वायरल पर तेजस्वी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जब से वो बिहार में सत्ता आई है, महाजंगल राज कायम हो गया है। महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार बढ़ा है। दिन में भी लड़कियों का बाहर निकल पाना मुश्किल है।

 

Related posts

UP: कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को मिलेगी राहत राशि, योगी सरकार देगी 50-50 हजार रुपये

Saurabh

राजस्थान का अब तक का राजीनित इतिहास-राजस्थान में इस बार क्यो हर सकती हैं बीजेपी

mohini kushwaha

Tokyo Olympic 2020: भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी, ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद

pratiyush chaubey